विराट कोहली और रवि शास्त्री पहले ही इशारा करके बता चुके हैं कि भारतीय टी20 टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को दी जाएगी।
लेकिन टीम का उप-कप्तान कौन बनेगा? यह अभी पता नहीं है लेकिन केएल राहुल और ऋषभ पंत के नाम इस रेस में सबसे आगे है।
अब इन दोनों में से कौन टीम की उपकप्तानी करेगा इस पर सिर्फ अटकलें लगाई जा रही है। लेकिन पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग राहुल और पंत की जगह जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान देखना चाहते है। बुमराह टीम के सीनियर और अनुभवी गेंदबाज हैं।
सहवाग को इस तेज गेंदबाज में लीडरशिप क्वॉलिटी नजर आती है। केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी टीमों के कप्तान है। वहीं दूसरी तरफ बुमराह ने कभी कप्तानी नहीं की है तो उनके पास कप्तानी का कोई अनुभव नहीं है।
क्रिकबज को दिए इंटरव्यू में सहवाग ने कहा, ‘आप अपना कप्तान या उप-कप्तान उस खिलाड़ी को बनाने चाहते है, जो तीनों फॉर्मेट में खेल रहा हो।
तो ऐसे में बुमराह से बेहतर उप- कप्तान का कोई दूसरा विकल्प हो ही नहीं सकता है। इसमें कोई शक करने बात नहीं है कि राहुल और पंत भी इस रेस में मजबूत खिलाड़ी हैं।
लेकिन क्या ये दोनों तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं? क्या वह उस कंसिस्टेन्सी से परफॉर्म करने में सफल होंगे, जैसा बुमराह करते हैं?’
सहवाग ने आगे कहा, ‘इंडियन क्रिकेट में ऐसे बहुत कम मौके देखने को मिले जब किसी गेंदबाज को कप्तान बनाया गया हो, मुझे लगता है कि कपिल देव इकलौते ऐसे तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने टीम की कप्तानी की है और फिर उसके बाद अनिल कुंबले गेंदबाज थे, जिन्होंने टीम की कप्तानी की थी।
इन दोनों के अलावा कोई गेंदबाज शायद कप्तान या उप-कप्तान नहीं बन सका है। अभी के समय की बात की जाए तो मुझे उप-कप्तान के रोल में जसप्रीत बुमराह बेहतरीन नजर आते हैं। जो भी कप्तान बने लेकिन मेरे नजर में बुमराह को उप-कप्तान बनाये जानें के सही दावेदार है।’
17 नवंबर से भारत में न्यूजीलैंड के साथ सीरीज में टीम इंडिया नए कोच राहुल द्रविड़ के अंडर में खेलेगी। रवि शास्त्री का हेड कोच के रूप में कार्यकाल टी 20 वर्ल्ड कप 2021 तक ही था।