टी20 वर्ल्ड कप 2021 की जब शुरू हुआ था तब भारतीय टीम को खिताब का प्रबल दावेदार कहा जा रहा था और विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम ने दोनों वॉर्मअप मैच जीतकर इस बात को और मजबूत कर दिया।
लेकिन,हुआ उसके बिल्कुल उलट भारतीय टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पायी। न्यूजीलैंड के हाथों अफगानिस्तान की हार के साथ ही भारत की थोड़ी बहुत सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो गयी।
बतौर टी20 कप्तान विराट ट्रॉफी नहीं जीत सके और न ही अब कप्तान के तौर पर पाएंगे क्योंकि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही उन्होंने कह दिया था कि बटोर कप्तान आखिरी वर्ल्ड कप है।
तो चलिए आपको बताते है वो पांच कारण जिसकी वजह से भारतीय टीम को इस वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा।
टीम सही न चुनना
टी20 वर्ल्ड कप के लिए जब 15 सदस्यीय टीम चुनी गयी तो काफी सारे सवाल खड़े किये गए। युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल ना करना शायद सबसे बड़ी गलती होगी।
चहल की जगह राहुल चाहर को चुना गया और विराट ने इस फैसले का पूरी तरह से सपोर्ट किया लेकिन उन्हें सिर्फ नामीबिया के खिलाफ ही खेलने का मौका मिल पाया। वरुण चक्रवर्ती विकेट लेने में असफल रहे। वो अपने आईपीएल के प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके।
टॉप ऑर्डर का फेल होना
केएल राहुल और रोहित शर्मा का बल्ला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ नहीं चला। रोहित और राहुल का बल्ला अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया जैसी कमजोर टीमों के खिलाफ खूब चला लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ तो रन बनाये , लेकिन कीवी गेंदबाजों के आगे वो फेल हो गए।
हार्दिक पांड्या को खिलाना पड़ा महंगा
जब टीम चुनी गयी तब यह कहा गया कि हार्दिक पांड्या फिट हैं और वह इस वर्ल्ड कप में में गेंदबाजी करेंगे। गेंदबाजी तो दूर की बात है वो बल्लेबाजी भी अच्छी नहीं कर सके। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच को छोड़ दें तो हार्दिक टूर्नामेंट में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए है।
इसके बावजूद कप्तान कोहली उन्हें लगातार प्लेइंग इलेवन में खिलाते रहे और उनकी इस जिद्द का खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा। भारत को छठे गेंदबाज की कमी खली,ये साफ दिखाई दी और हार्दिक फिनिशर का रोल भीअच्छे से निभाने में नाकाम रहे।
कप्तान द्वारा लिए गए गलत फैसले
टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2021 से सुपर 12 स्टेज से बाहर हो जानें का कारण कप्तान विराट कोहली द्वारा लिए गए गलत फैसले हैं। रविचंद्रन अश्विन और राहुल चाहर के अनुभव के ऊपर उन्होंने वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग इलेवन में खिलाया।
न्यूजीलैंड के खिलाफ करो या मरो वाले मैच में रोहित शर्मा का बैटिंग ऑर्डर बदल दिया जोकि बिल्कुल गलत था और टीम इंडिया वो मैच हार गयी।
बड़े मैचों में टॉस हारना और बबल की थकान
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए बड़े मैचों में कोहली टॉस हार गए और टीम को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी। ओस की वजह से विपक्षी टीम के लिए चेज करना काफी आसान हो गया।
बायो बबल की थकान भी भारतीय टीम की हार का मुख्य कारण है, जिसकी चर्चा जसप्रीत बुमराह ने न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद की थी।
इंग्लैंड टूर के ठीक बाद आईपीएल और उसके 2 दिन बाद ही वर्ल्ड कप का आगाज इनके सबके बीच खिलाड़ियों को खुद को तरोताजा नहीं कर पाए।