रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अभी तक एक भी बार आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत पायी है। हालांकि इस साल कोहली की कप्तानी में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन वो प्लेऑफ से आगे नहीं जा सके थे।
विराट कोहली का बतौर कप्तान यह आखिरी आईपीएल था। आईपीएल 2011 से आरसीबी के कप्तान रहे विराट कोहली ने पहले ही कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था। कोहली फैसले से उनके फैंस शॉकेड रह गए थे।
विराट कोहली के कप्तानी पद से हटने के बाद कौन टीम की कप्तानी करेगा इस पर लगतार चर्चाएं हो रही है। तो आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे। जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी कर सकते है।
डेविड वॉर्नर
इस बात की ज्यादा उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर आईपीएल 2022 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद से अलग हो सकते है। हैदराबाद को 2016 में चैंपियन बनाने वाले वार्नर आईपीएल 2021 के अंतिम मैचों में खुद को बाहर किये जाने और कप्तानी पद से हटाए जाने पर नाराज थे।
जिसके बाद से ही ये खबरे आ रही है कि वह फ्रेंचाइजी छोड़ देंगे। डेविड वॉर्नर की गिनती टी20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में की जाती है। वो इस साल के टी 20 वर्ल्ड कप में भी अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे है।
उनमें कप्तानी करने की पूरी काबिलियत है। तो आरसीबी डेविड वॉर्नर के कप्तानी का अनुभव उठा सकती है। तो वो वार्नर को अपनी टीम में शामिल करके आरसीबी उन्हें कप्तानी सौंप सकती है।
श्रेयस अय्यर
श्रेयस उन खिलाड़ियों में शामिल है जिन्हें उनकी फ्रेंचाइजी रिटेन कर सकती है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि श्रेयस दिल्ली का साथ छोड़कर मेगा ऑक्शन में शामिल हो सकते है। क्योंकि, दिल्ली ऋषभ पंत को ही कप्तान बने रहने देने की ही इच्छुक है।
वहीं श्रेयस की कप्तानी में दिल्ली 2020 में फाइनल तक पहुंची थी। चूंकि, अय्यर के पास आईपीएल में कप्तानी का लंबा और अच्छा अनुभव है। वहीं आरसीबी अब तक खिताब जीतने में नाकाम रही है।
तो इसलिए वो अनुभवी कप्तान को ही अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगे। ऐसे में, श्रेयस अय्यर कप्तानी के लिए सबसे बेहतर विकल्प आरसीबी के लिए साबित हो सकते है।
ग्लेन मैक्सवेल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2021 की नीलामी में ग्लेन मैक्सवेल को साइन करके बड़ा दांव खेला क्योंकि वह पिछले कुछ सीज़न से अच्छी फॉर्म में नहीं थे। लेकिन इस सीज़न में मैक्सवेल ने 500 से ज़्यादा रन बनाये और टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने में मदद की।
मैक्सवेल टी20 क्रिकेट में मध्यक्रम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। वो अच्छे फील्डर तो है ही साथ ही गेंदबाजी भी कर सकते है और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के घेरलू मैचों में कप्तानी भी की है तो ऐसे में बैंगलोर इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को अपना कप्तान बनाने के बारे में जरूर सोचेगी।
केएल राहुल
पंजाब किंग्स के कप्तान राहुल भी पंजाब छोड़ने का मन बना चुके हैं। अगर पंजाब उन्हें रिटेन नहीं करता है तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम उन्हें जरूर अपनी टीम में शामिल करके कप्तान बनाना चाहेगी।
इसके पीछे की वजह है कि उनके पास कप्तानी का अनुभव है और वो बेहतरीन बल्लेबाज़ भी हैं। राहुल 2018 से पंजाब से खेल रहे राहुल बल्ले से बेहतरीन फॉर्म में है।
तब से लेकर अब तक हुए आईपीएल के 4 सीज़न में हर बार वो 500 से ज़्यादा रन बनाते हुए आ रहे है और उन्होंने 2020 से पंजाब की कप्तानी करते हुए भी आ रहे है।
राहुल आरसीबी की तरफ से 2016 में खेल भी चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 146.49 के स्ट्राइक रेट के साथ 397 रन बनाये थे। तो इस वजह से आरसीबी उन्हें जरूर अपनी टीम में शामिल कर सकती है।