भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड को चौथे टेस्ट मैच में पराजित करते हुए इतिहास रचा। भारत का प्रदर्शन मैच में काफी धमाकेदार था। सभी खिलाड़ियों ने मिलकर टीम के लिए जीत की राह आसान की।
कई सारे प्रशंसकों ने भी विराट कोहली और पूरी टीम की तारीफ की। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और मौजूदा बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने भारतीय टीम की प्रशंसा की।
हालांकि, इसपर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन ने चिढ़कर जवाब दिया।
सौरव गांगुली ने भारत की तारीफ की, माइकल वॉन ने दिया अजीब तरीके से जवाब
भारत ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट में 157 रन्स से पराजित किया। इसी जबरदस्त प्रदर्शन के बाद ट्विटर पर सौरव ने ट्वीट करते हुए भारतीय टीम की सराहना की।
उन्होंने लिखा,”शानदार प्रदर्शन, स्किल्स एक फर्क है लेकिन सबसे बड़ा अंतर दबाव की ताकत को खींचना है। भारतीय क्रिकेट अन्य टीमों से काफी ज्यादा आगे हैं।”
Great show ..The skill is the difference but the biggest difference is the absorbing power of pressure..indian cricket is far ahead then the rest @BCCI
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) September 6, 2021
दादा ने यहां साफ तौर पर बताया कि भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया और मुख्य रूप से दवाब आने नहीं दिया। साथ ही उन्होंने अपने देश की क्रिकेट टीम को दूसरों से बेहतर बताया। यह बात शायद इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज माइकल वॉन को पसंद नहीं आई।
उन्होंने इस ट्वीट के जवाब में लिखा, “सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में, सफेद गेंद के क्रिकेट में नहीं।”
In Test cricket .. not White ball cricket 👍 https://t.co/t5M3HQTB1c
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) September 6, 2021
माइकल साफ तौर पर चिढ़े हुए थे और उन्हें पसंद नहीं आया कि गांगुली ने भारतीय टीम की तारीफ की। साथ ही उन्होंने अन्य टीमों से काफी बेहतर बताया।
आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब वॉन ने भारतीय टीम को निशाना बनाया है। इसके पहले कई बार उन्होंने इंडिया को नजरअंदाज किया है।
भारतीय क्रिकेट टीम ने हमेशा ही शानदार तरीके से जवाब दिया है। चौथे टेस्ट मैच के बाद भारत 2-1 से सीरीज में आगे है। अब सिर्फ एक टेस्ट मैच बाकी है। ऐसे में किसी भी तरह से विराट एंड कंपनी की श्रंखला में हार नहीं हो सकती है।
अगर अंतिम मैच इंग्लैंड जीत भी जाता है तो सीरीज सिर्फ ड्रॉ होगी। देखा जाए तो भारतीय टीम को पराजित करना उतना आसान नहीं है और अंतिम मुकाबले में भी उनका दबदबा रह सकता है।