दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 5 नवंबर को टी 20 वर्ल्ड कप 2021 के मैच नंबर 37 में भारत और स्कॉटलैंड का आमना-सामना होगा। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम ने बुधवार को अफगानिस्तान पर 66 रन की शानदार जीत हासिल करके पटरी पर लौट आयी है।
लेकिन भारत का काम अभी खत्म नहीं हुआ है क्योंकि वो अभी ग्रुप 2 में अंक तालिका में चौथे स्थान पर मौजूद है। अगर इस टूर्नामेंट में बने रहना है तो उन्हें स्कॉटलैंड को हराना जरुरी है।
वहीं दूसरी ओर स्कॉटलैंड तीन मैच हारकर पहले ही प्रतियोगिता से बाहर हो गया है। स्कॉटलैंड कभी भी पलटवार कर सकते है। वो अपने पिछले मैच ने न्यूजीलैंड के हाथों सिर्फ़ 16 रन से हारे थे।
Head to Head: IND vs SCO
दोनों टीमों के बीच एक ही मैच हुआ है जिसका रिजल्ट नहीं निकल पाया था।
टीम न्यूज़ IND vs SCO
भारत(IND)
रोहित शर्मा, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने अफगानिस्तान के खिलाफ रन बनाये थे और वो अपनी इस फॉर्म को स्कॉटलैंड के खिलाफ भी बरकरार रखना चाहेंगे।
अफगानिस्तान के खिलाफ 2 विकेट लेने वाले अश्विन के टीम में आने से टीम को मजबूती मिली है। वहीं बुमराह और शमी तेज गेंदबाजी में अच्छा कर रहे है। भारत स्कॉटलैंड के खिलाफ उसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी जिस प्लेइंग इलेवन के साथ अफगानिस्तान के खिलाफ उतरी थी।
इंडिया संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
स्कॉटलैंड(SCO)
स्कॉटलैंड ने टी 20 वर्ल्ड कप 2021 के ग्रुप स्टेज में अच्छा प्रदर्शन करके सुपर-12 में अपनी जगह बनाई थी, लेकिन सुपर 12 में आते ही टीम के प्रदर्शन में गिरावट आती चली गयी। टीम प्रदर्शन तो अच्छा कर रही है लेकिन उतना अच्छा नहीं कर पा रही है जिससे जीतने में मदद मिल सके।
स्कॉटलैंड की टीम पलटवार कर सकती है जैसे उन्होंने ग्रुप के मैच में बांग्लादेश को हराकर कर दिया था और वो भी इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेंगे
स्कॉटलैंड संभावित प्लेइंग इलेवन: जॉर्ज मुन्से, काइल कोएत्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिची बेरिंगटन, कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, सफ्यान शरीफ, अलास्डेयर इवांस, ब्रैडली व्हील
IND vs SCO मैच डिटेल्स
स्थान: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई
दिनांक और समय: 5 नवंबर शाम 7:30 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डिज़नी + हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट
दुबई की पिच टी20 वर्ल्ड कप में बल्लेबाजी के लिए बेहतर होने लगी है। ऊपर की तरफ शॉट खेलते समय बल्लेबाजों को थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। जो टीम टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करेगी उसके लिए ये फायदेमंद होने वाला है।
वर्ल्ड कप 2021 में इस पिच पर 8 मैच हुए है और औसतन स्कोर 138 रहा है। इस मैच में पीछा करने वाली टीम को 7 मैचों में जीत मिली है और एक मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है।