ऐसा कहा जाता है कि यॉर्कर गेंदबाजी की शुरूआत सन् 1988 के आसपास हुई थी, जब सफेद गेंद की क्रिकेट ज्यादा खेली जानें लगी थी लेकिन इसका इस्तेमाल टी-20 क्रिकेट में ज़्यादा होने लगा है।
खासकर आईपीएल जैसी लीग में हर टीमें एक बेहतरीन यॉर्कर गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल करना चाहती है। आईपीएल ऑक्शन में ऐसे गेंदबाजों को अच्छी खासी कीमत पर अपनी टीम में शामिल करती है।
तो आज हम आपको आईपीएल के अबतक के पांच सर्वश्रेष्ठ यॉर्कर फेंकने वाले तेज गेंदबाजों के बारे में बताएंगे।
जसप्रीत बुमराह
140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले भारत के बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी सटीक यॉर्कर के दम पर दुनिया के टॉप गेंदबाजों की सूची में शामिल है।
आईपीएल में मुंबई इंडियंस की खोज माने जाने वाले बुमराह मैच में कभी भी यॉर्कर फेंकने का हुनर रखते हैं। उन्होंने आईपीएल के अलावा टेस्ट मैचों में इसका बेहतरीन इस्तेमाल किया है।
लसिथ मलिंगा
सीमित ओवर के क्रिकेट के इतिहास में लसिथ मलिंगा सबसे ज्यादा यॉर्कर गेंद फेंकने वाले गेंदबाज हैं। इसी वजह से उन्हें यॉर्कर किंग कहा जाता है। उन्होंने वह दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज बन गए थे।
मलिंगा की यॉर्कर का तोड़ आज भी किसी के पास नहीं है। भले ही मलिंगा संन्यास ले चुके हैं लेकिन उनकी यॉर्कर गेंदबाज़ी का कोई तोड़ नहीं है।
आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने जब से उन्हें एक बार अपनी टीम में शामिल किया, दोबारा उन्हें ऑक्शन में शामिल ही नहीं होने दिया। जिसका मुख्य कारण उनकी सटीक यॉर्कर ही है।
टी नटराजन
आईपीएल 2020 में टी नटराजन इतने अच्छे थे कि वह आईपीएल के न्यू यॉर्कर किंग बन गए। उन्होंने इस सीजन आईपीएल को छोड़ देने वाले मलिंगा का काम संभाला।
हर बार जब SRH मुश्किल में लग रहा था, कप्तान डेविड वार्नर ने ‘नट्टू’ की ओर रुख किया। बाएं हाथ के सीमर ने लगभग हर बार डिलीवर किया।
अपने यॉर्कर को बेहद सटीकता से करने की उनकी क्षमता ने क्रिकेट पंडितों को चौंका दिया। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक मैच में वह लगातार छह यॉर्कर फेंकने में सफल रहे। उस सीजन उन्होंने 76 यॉर्कर मारी।
आरसीबी के खिलाफ एलिमिनेटर में एबी डिविलियर्स को आउट करने के लिए उन्होंने बेहतरीन यॉर्कर डाली। इस सीजन भी वह शीर्ष 5 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल हैं।
कगिसो रबाडा
रबाडा आईपीएल में अब पंजाब की ओर से खेलते है। एक बार आईपीएल 2019 में केकेआर और दिल्ली के बीच एक मुकाबला सुपर ओवर तक पहुंच गया था गया।
जहां रबाडा को सुपर ओवर में गेंदबाजी थमाई गयी और उन्होंने भी केकेआर के खतरनाक बल्लेबाज आंद्रे रसेल अपनी यॉर्कर गेंद से बोल्ड कर दिया।
उसे आईपीएल की बेस्ट गेंद भी करार दिया जा चुका हैं। रबाडा बेहतरीन यॉर्कर फेंकने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि अब वह इस गेंद को इस्तेमाल नहीं करते।
ड्वेन ब्रावो
ब्रावो हमेशा चेन्नई सुपर किंग्स टीम में एक महत्वपूर्ण नाम रहा है। हालांकि, 2016 में, जब टीम को निलंबन दिया गया, तो वह सुरेश रैना की कप्तानी में नवगठित गुजरात लायंस के लिए खेले।
कल के मैच में डिप्पिंग यॉर्कर से खलील अहमद को सन्न करने वाले ब्रावो ने गुजरात के लिएअच्छा काम किया। गुजरात के लिए वह एक सीजन में 64 यॉर्कर दागने में सफल रहे। उन्होंने 8.82 की इकॉनमी रेट से 17 विकेट लिए।
ब्रावो सिर्फ यॉर्कर नहीं करते वह स्लोवर यॉर्कर, डिप्पिंग यॉर्कर, नॉर्मल यॉर्कर, वाइड यॉर्कर जैसे वेरिएशन इस्तेमाल करते हैं।