टीम इंडिया के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने साल 2016 में सीमित ओवरों के क्रिकेट में डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ किया था और टेस्ट मैचों में उन्होंने 2018 में साउथ अफ्रीका के ख़िलाफ़ डेब्यू किया था।
आज इस समय वो भारतीय गेंदबाज़ी के समझे मुख्य गेंदबाज़ बन गए है। जिस हिसाब से उन्होंने प्रदर्शन करके दिखाया है वो कमाल का है।
जसप्रीत बुमराह ने जब से डेब्यू किया और अब तक वो अपने इंटरनेशनल करियर में कुल मिलाकर 250 से ज़्यादा विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
अगर आईसीसी टूर्नामेंट की बात की जाए तो बुमराह ने अभी तक तीन आईसीसी टूर्नामेंट्स खेले है और आज हम आपको बताएंगे कि उन तीन आईसीसी टूर्नामेंट्स में उनका प्रदर्शन कैसा रहा।
2016 टी 20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल
यह सेमीफाइनल भारत ने वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ खेला था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर 20 ओवरों में 192 रन बनाये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 19.4 ओवरों में 4 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया था।
इस मैच में जसप्रीत बुमराह बहुत महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर के अपने कोटे में 10.50 के ख़राब इकॉनमी से 42 रन दिए और एक विकेट हासिल किया था।
2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल
इस मैच में भी जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। उन्होंने 9 ओवर में 7.55 के इकॉनमी से 68 रन खर्च कर डालें लेकिन उन्हें एक भी सफलता हाथ नहीं लगी।
इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 338 रन बनाये थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 158 रन पर ऑलआउट हो गयी और उन्हें 180 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा।
2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल
इस सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ जसप्रीत बुमराह ने अपनी क्लास दिखाते हुए 10 ओवरों में 3.90 के बेहतरीन इकॉनमी के साथ एक विकेट झटका लेकिन भारतीय टीम यह मैच हार गयी और टूर्नामेंट से बाहर हो गयी थी।
2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 26 ओवर कराये और 57 रन खर्च किये लेकिन एक भी सफलता उनके हाथ नहीं लगी।
दूसरी पारी में उन्होंने 10.4 ओवरों में 35 रन दिए लेकिन एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए। भारत यह फाइनल 8 विकेट से हार गया था।