पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ भारतीय टीम को मिली करारी हार पर उनके माइंडसेट की आलोचना करते हुए कहा है कि भारत का गेम प्लान बिल्कुल भी ठीक नहीं था।
शोएब अख्तर ने भारतीय टीम की इस स्ट्रैटजी पर भी सवाल खड़े किये है। उन्होंने कहा है कि टीम की रणनीति मुझे बिल्कुल भी समझ में नहीं आयी। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर शोएब अख्तर ने कहा
‘मैं नहीं जानता कि भारतीय टीम किस माइंडसेट और एट्टीट्यूड के साथ मैदान पर खेलने उतरी थी। रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने क्यों आये।
उन्होंने ईशान किशन के साथ ओपनिंग करने का फैसला क्यों नहीं लिया। हार्दिक पांड्या से काफ़ी लेट गेंदबाज़ी करवाई गयी।
मेरे हिसाब से उनसे पहले गेंदबाज़ी करवानी चाहिए थी। इंडिया किस गेम प्लान के साथ उतरी थी वो बिल्कुल मेरी समझ से परे है। भारतीय टीम का का प्रदर्शनऔसत रहा।
भारतीय मीडिया की तरफ से बहुत हाईप बना दिया गया था और मुझे मालूम था कि टीम स्ट्रगल करने वाली है। टीम की गेंदबाज़ी भी मजबूत नहीं दिखाई दी।
इसके साथ ही अख्तर ने कहा, ‘टॉस भी भारतीय टीम नहीं जीत पायी । पहले बल्लेबाज़ी करने पर गेंद बल्ले पर ढंग से आती नहीं है और बाद में गेंदबाज़ों की गेंद स्विंग होती है और न ही उन्हें पिच से कोई मदद मिलती है।’
हैरानी वाली बात ये रही कि भारतीय टीम ने ओपनिंग कॉम्बिनेशन में बड़ा बदलाव किया गया। सूर्यकुमार यादव के चोटिल होने के कारण ईशान किशन से ओपनिंग करवाई गयी। राहुल को तीसरे या चौथे नंबर पर भेजा जा सकता था।
रोहित शर्मा को तीसरे नंबर पर भेजने का फैसला गलत था। कप्तान विराट कोहली खुद चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आये और जिस वज़ह से टीम का बैलेंस ही बिगड़ता चला गया।
भारत को न्यूजीलैंड के हाथों आठ विकेटों से बुरी तरह शिकस्त झेलनी पड़ी। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ़ 110 रन ही स्कोरबोर्ड पर टाँगे थे।
जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी कीवी टीम ने इस लक्ष्य को 15वें ओवर में दो विकेट खोकर अपने नाम कर लिया।