न्यूजीलैंड ने गेंदबाज़ों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के 28वें मैच भारत को आठ विकेट से मात दी। कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी भारत को 20 ओवर में 7 विकेट खोकर केवल 110 ही बनाने दिए।
दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 14.3 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर लिया। न्यूजीलैंड की तरफ़ से डैरिल मिचेल ने 49 और कप्तान केन विलियम्सन ने नाबाद 33 रन बनाये।
न्यूजीलैंड ने दो मैचों में यह पहली जीत हासिल की है। जीत के बाद कीवी टीम अभी भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। वहीं, इस हार के बाद भारत के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो गया है।
न्यूजीलैंड से मिली शिकस्त के बाद भी टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। लेकिन इसके लिए भारत को ये दो बड़े चमत्कार करके दिखाने होंगे।
सुपर 12 के ग्रुप 2 में पाकिस्तान लगातार तीन जीत के साथ लगभग सेमीफाइनल में पहुंच गया है। उसके अलावा अफगानिस्तान तीन मैचों में दो जीत के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है।
वहीं न्यूजीलैंड भी 2 अंक के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हो गया है। वहीं, नामीबिया भी इतने ही अंक के साथ चौथे नंबर पर बनी हुई है।
हालांकि ग्रुप 2 की दो टीमें भारत और स्कॉटलैंड अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाए है। दोनों ही टीमों को दो-दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
भारत अभी भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है। ग्रुप 1 और ग्रुप 2 की टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी।
अगर अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को 50 रन से हरा दे और फ़िर उसके बाद भारत अगर अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड या नामीबिया को 50 या 100 से ज़्यादा रन के अंतर से हारती है तो उसका नेट रन रेट बेहतर हो जाएगा। फ़िर भारत सेमीफाइनल में पहुंच सकता है।
टीम इंडिया का अगला मैच 3 नवंबर को अफगानिस्तान के साथ है और उसके बाद 5 नवंबर को स्कॉटलैंड से और 8 नवंबर को नामीबिया के साथ है।