चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में 2010, 2011, 2018 और 2021 का आईपीएल का ख़िताब जीत चुके है। इसके अलावा चेन्नई 2010 और 2014 में चैंपियंस लीग टी20 की ट्रॉफी भी जीत चुकी हैं।
अभी तक चेन्नई 9 बार फाइनल में पहुंची है। कप्तान एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके के लिए खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है और ऐसे कई खिलाड़ी है। जिनका ये सपना पूरा हुआ है।
ऐसे ही बहुत से खिलाड़ी है जिनकी किस्मत चेन्नई सुपर किंग्स में आकर बदल गयी और वो काफ़ी सक्सेसफुल हुए तो आपको ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे। जिनकी किस्मत चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में आने से बदल गयी
रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन ने अपना आईपीएल करियर 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ही शुरू किया था। उस सीज़न में उन्होंने दो मैच 2 विकेट लिए। 2010 में उन्होंने 13 विकेट लिए। उसी साल उन्होंने भारत के लिए वनडे और टी-20 इंटरनेशनल में अपना डेब्यू किया।
2011 में उन्होंने 20 विकेट झटके थे। वो 2011 का वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे। रविचंद्रन अश्विन अश्विन 2015 तक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेले थे।
उस समय तक वह भारत के प्रमुख गेंदबाजों में से एक बन चुके थे। इस समय वो दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेलते है।
मुरली विजय
मुरली विजय 2009 से लेकर 2013 तक चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ़ से खेले थे। पहले सीज़न में उन्हें केवल 4 मैच खेलने को मिले। मगर 2010 में उन्होंने सीएसके को पहली बार आईपीएल चैंपियन बनाने में मुख्य किरदार निभाया
उन्होंने उस सीज़न में खेले 15 मैचों में 156.84 के स्ट्राइक रेट से 458 रन बनाये। इसी बीच उन्होंने भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी-20 में डेब्यू किया।
उनका वनडे करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा मगर टेस्ट में उन्होंने भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।
शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर ने हाल ही में भारत के लिए गेंद और बल्ले दोनों से ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
हाल ही में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ हुई ओडीआई और टी 20 सीरीज़ में उन्होंने डेथ ओवरों में बेहतरीन गेंदबाज़ी करके सीरीज़ जीतने में अहम भूमिका निभाई।
शार्दुल ठाकुर का इंटरनेशनल डेब्यू चेन्नई द्वारा 2018 में खरीदने से पहले ही हो। मगर चेन्नई में आने के बाद ही उनके करियर को एक नई पहचान मिली। चेन्नई के लिए खेलते हुए उन्होंने टेस्ट मैचों में अपना डेब्यू किया।
जहां बल्ले के साथ-साथ उन्होंने गेंदबाज़ी में भी अच्छा प्रदर्शन किया। इस समय वो भारत के वनडे और टी-20 टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। साथ ही साथ शार्दुल ठाकुर चेन्नई के भी मुख्य गेंदबाज़ भी बन चुके हैं।
दीपक चाहर
दीपक चहर ने क्रिकेट में अभी तक जितनी भी सफलता हासिल की है वो चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ़ से ही खेलते हुए हासिल की है। 2016-17 में वो राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की तरफ़ से खेले।
2018 में चेन्नई की तरफ़ से खेलते हुए उन्होंने 10 विकेट हासिल किये। 2018 में उन्होंने भारत के लिए डेब्यू किया
2019 में ही T20 इंटरनेशनल में बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए करते हुए बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 7 रन देकर 6 बल्लेबाज़ों को आउट किया। वह टी-20 में हैट्रिक लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन गए।
मोहित शर्मा
मोहित शर्मा 2013 से 2015 तक चेन्नई सुपर किंग्स की और से खेले और बेहतरीन गेंदबाज़ी की। अपने पहले ही आईपीएल के बाद वो भारतीय वनडे टीम में शामिल हो गए।
अगले ही साल T20 टीम में भी अपनी जगह बना ली। भारतीय टीम के लिए उनका शुरुआती प्रदर्शन अच्छा रहा था।
वो 2015 के वर्ल्ड कप में भी खेले थे और तीसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने भारतीय गेंदबाज़ बने थे। उनकी इस सफलता के पीछे उनकी मेहनत और चेन्नई सुपर किंग्स का साथ है।