टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप के अपने प्रैक्टिस मैचों में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था और इसके बाद से कहा जा रहा था कि विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इस वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी लेकिन टीम इंडिया को अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान से 10 विकेट से बुरी तरह हार गयी।
इसके बाद पाकिस्तान ने अपना अगला मैच मंगलवार को न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ खेला और उसे भी 5 विकेट से मात देकर सेमीफाइनल की ओर मजबूती से कदम बढ़ा दिए है।
लेकिन भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि मुझे विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया पर पूरा भरोसा है कि टीम टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर सकती है।
वीरेंद्र सहवाग ने अपने फेसबुक शो वीरुगिरी डॉट कॉम पर बताया, ‘मेरे नज़रिये से ये टी-20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया ही अपने नाम कर लेगी। उन्हें बस बेहतर क्रिकेट खेलकर दिखाना होगा।
हम हमेशा अपनी टीम के लिए खुश होते हैं जब वह जीत हासिल करती है लेकिन जब उसे हार का सामना करना पड़ता है तो हमें उनको और सपोर्ट करना चाहिए। इसलिए, मेरा नज़र में भारत टी-20 वर्ल्ड कप जीत लेगा।’
पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जानें को लेकर सहवाग ने बताया कि ‘पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचना तय है क्योंकि उन्हें अपने अगले मैच अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया के ख़िलाफ़ खेलना हैं।
अगर वो अपने अगले दो मैच जीत भी जाते है तो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे। भारत का अगला मैच 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ खेलना है और दोनों टीमों के लिए ये मैच बहुत ज़रूरी है।’
भारत ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अपने पहले मैच में 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 151 रन ही बना पायी थी टीम की और से कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज़्यादा 57 रन बनाये थे।
उनके अलावा ऋषभ पंत ने भी 30 गेंदों में 39 रन बनाये थे। इन दोनों के अलावा और कोई बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल पाया था।
जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तान ने 17.5 ओवरों में बिना विकेट खोये जीत हासिल कर ली। उनकी तरफ़ से कप्तान बाबर आज़म ने 52 गेंदों में 68 रन और रिज़वान ने 55 रन में 79 रन की पारी खेली थी।