साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ब्लैक लाइव्स मैटर को सपोर्ट करने के लिए घुटने पर बैठने के लिए मान गए हैं. साथ ही साथ इसके साथ उन्होंने वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ किए गए अपने बर्ताव के लिए साथी खिलाड़ियों और फैन्स से माफी भी मांग ली है।
डिकॉक ने टी-20 वर्ल्ड कप में 2021 में वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ हुए मैच में घुटने पर बैठकर नस्लवाद का सपोर्ट करने से मना कर दिया था। उस मैच में वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बने थे। जिसके बाद खबरें आ रही थी कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका उनके ख़िलाफ़ सख्त रुख अपना सकता है।
View this post on Instagram
डि कॉक ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘मैं अपने साथी खिलाड़ियों और फैन्स से माफी मांगकर शुरुआत करना चाहता हूं। मैं इसको कभी भी इशू नहीं बनाना चाह रहा था।
मुझे नस्लवाद के ख़िलाफ़ खड़े होने की अहमियत पता है और मैं यह भी जानता हूं कि एक खिलाड़ी होने के नाते उदाहरण सेट करना हमारी ज़िम्मेदारी रहती है। अगर मेरे घुटने पर बैठने से लोग जागरूक हो रहे हैं और उनकी जिंदगी बेहतर हो रही है तो मैं इसको खुशी-खुशी करने के लिए तैयार हूं।’
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ मैच से एक दिन पहले क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक बयान जारी किया और कहा था, ‘हम सबकी सहमति के बाद से एक निर्देश जारी करने पर मान गए हैं, जो मैच शुरू होने से पहले मैदान पर रंगभेद के ख़िलाफ़ सभी खिलाड़ियों के घुटने टेकने को लेकर है।’
पहले बताया गया था कि डिकॉक ने निजी कारणों की वज़ह से मैच से अपना नाम वापस ले लिया है, लेकिन बाद में सीएसए ने अपने बयान में डिकॉक के फैसले के बार में बताया था।
साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान टेमबा बावुमा ने सभी से डिकॉक के फैसले का सम्मान करने के लिए कहा था बावुमा ने कहा था, ‘एक टीम के रूप में हम इस खबर से हैरान हैं।
क्विंटन टीम के बेहतरीन खिलाड़ी है, न केवल बल्ले से, बल्कि एक सीनियर खिलाड़ी होने के नज़रिये से वो हमारी टीम के लिए काफ़ी अहम हैं। यह कुछ ऐसा है जिसकी मुझे उम्मीद नहीं थी कि ऐसा हो जाएगा।’
साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ वो मैच आसानी से 8 विकेट से जीत लिया था साउथ अफ्रीका का अगला मैच शनिवार 30 अक्टूबर को श्रीलंका के साथ है और इसकी पूरी उम्मीद है कि डि कॉक इस मैच में खेलेंगे।