साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस शायद अब दोबारा इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे और यह बात उन्होंने खुद कही है।
मॉरिस ने कहा है कि साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए उनके खेलने के दिन ख़त्म हो गए है और वह उन खिलाड़ियों में से नहीं है जो संन्यास का ऐलान करें।
मॉरिस ने एक इंटरव्यू में कहा, “साउथ अफ्रीका के लिए मेरे खेलने के दिन अब ख़त्म हो गए हैं। मैं उन में से नहीं हूं जो संन्यास की घोषणा करे और आधिकारिक रूप से वो बाकी सभी चीजें जो होती है।
मैं जानता हूँ कि मैं कहां खड़ा हूं, लेकिन क्रिकेट साउथ अफ्रीका के साथ मेरे दिन पूरे हो चुके हैं, मुझे लगता है वह भी इस बात को जान गए होंगे हैं।”
मॉरिस ने यह भी कहा कि एक साल से ऊपर का समय हो गया है और क्रिकेट साउथ अफ्रीका के साथ खेलने को लेकर उनकी कोई बातचीत नहीं हुई है।
मॉरिस ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा, “आधिकारिक संन्यास नहीं लिया है क्योंकि मैं ऐसा नहीं करूँगा, लेकिन जैसा मैंने कहा, मेरे इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के दिन अब पूरे हो चुके हैं।
मैं पूरा ध्यान घरेलू क्रिकेट पर लगाना चाहता हूं और जितना हो सके टीम को वापस देने की कोशिश कर रहा हूँ । मैं भाग्यशाली हूं कि तीनों फॉर्मेट्स में साउथ अफ्रीका के लिए खेल पाया और मुझे देश को रिप्रेजेंट करने का मौका मिला।”
2012 में डेब्यू करने वाले क्रिस मॉरिस ने साउथ अफ्रीका के लिए 4 टेस्ट मैच खेले है और 12 विकेट लिए है और बल्ले से 173 रन बनाये है। मॉरिस के ओडीआई करियर की बात करें तो उन्होंने 42 वनडे मैच खेले है और 100.43 के स्ट्राइक रेट के साथ 467 रन बनाये है।
साथ ही साथ गेंदबाज़ी करते हुए 48 विकेट लिए है। क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 23 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले और बाले से 133 रन बनाये और गेंदबाज़ी करते हुए 34 विकेट झटके।
उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेला था। क्रिस मॉरिस आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी हैं। 2021 की नीलामी में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया था।
मॉरिस ने इस साल के आईपीएल में 11 मैच खेले और गेंदबाज़ी करते हुए 9.17 के इकॉनमी के साथ 15 विकेट लिए और बल्लेबाज़ी करते समय 67 रन बनाये थे।