टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का आगाज टीम इंडिया का काफ़ी निराशाजनक रहा। टूर्नामेंट के पहले ही मैच में पाकिस्तानी टीम ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हरा दिया।
अब टीम इंडिया अपना अगला मैच न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ 31 अक्टूबर को खेलेगा लेकिन उससे पहले न्यूजीलैंड टीम का सामना पाकिस्तान के साथ हो रहा है।
इस मुकाबले में भारतीय फैन्स चाहेंगी कि पाकिस्तान ये मैच जीत जाए। अब इसी चीज को लेकर पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बताया है कि टीम इंडिया कैसे सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।
उन्होंने यह भी बताया कि कैसे पाकिस्तान अगर न्यूजीलैंड को हराने में कामयाब हो जाता है तो उससे टीम इंडिया को फायदा हो सकता है।
अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश ने बात करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि पाकिस्तान भारत की मदद कर सकता है अगर वह न्यूजीलैंड को हराने में कामयाब हो जाता है।
लेकिन, अगर इसका उल्टा हो जाता है, न्यूजीलैंड पाकिस्तान को हराने में कामयाब हो जाती है तो यह तीन तरफा टाई हो जाएगा, नेट रनरेट की कहानी तब सामने निकलकर आएगी जब भारत न्यूजीलैंड को हरा देगा और यह सोच लेगा कि तीनों टीमें अपने बाकी सभी मैचों हासिल कर ले।
अगर पाकिस्तान न्यूजीलैंड को हराने में सफल हो जाता है तो अफगानिस्तान की टीम बीच में अटक जाएगी और स्कॉटलैंड और नामीबिया टीम जो क्वालीफायर से आई हैं। इसके बाद पाकिस्तान के जरिए सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाएगा और आप इसका मजा ले।’
आकाश ने पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच को लेकर बताया कि, ‘यह एक ईर्ष्या वाला मैच होने वाला है। पाकिस्तान ने खुद को अपमानित महसूस किया था जब न्यूजीलैंड की टीम वहां जाकर बिना किसी कारण के उस दौरे से हट गयी।
तो मेरी राय में पाकिस्तान के पास खुद को साबित करना का यह अच्छा मौका रहने वाला है और वैसे भी पाकिस्तान बेहतरीन लय में नज़र आ रहा है।
उनके टॉप तीन खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और यहां की कंडिशंस हफीज और शोएब को पसंद है। शाहीन अफरीदी बढ़िया गेंदबाज़ी करते हुए आ रहे है और टीम काफी मजबूत लग रही है।’