साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक मंगलवार को वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ मैच में खेलने नहीं उतरे थे। डिकॉक ब्लैक लाइव्स मैटर्स के कारण यह मैच नहीं खेल रहे हैं।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने खिलाड़ियों को ब्लैक लाइव्स मैटर्स के सपोर्ट के तौर पर घुटने के बल पर बैठने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए थे। डी कॉक की जगह इस मैच रीजा हेंड्रिक्स को खिलाया गया था।
इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ हुए मैच में डी कॉक घुटने पर नहीं बैठे थे।
Quinton de Kock not playing because of his stand on BLM movement 😳#BlackLivesMatter #SAvsWI #worldT20 pic.twitter.com/LqC76QKCL3
— DK (@DineshKarthik) October 26, 2021
इसी चीज को लेकर भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘क्विंटन डिकॉक ब्लैक लाइव्स मैटर्स के अपने स्टैंड के कारण वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ मैच नहीं खेले हैं।’
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने भी कहा कि डिकॉक ब्लैक लाइव्स मैटर्स मामले के कारण ही नहीं खेलेंगे। पिछले साल अमेरिका में अश्वेत नागरिक के पुलिस कस्टडी में मौत के बाद पूरी दुनिया में इसको लेकर प्रदर्शन चला था और फ़िर इसके बाद ब्लैक लाइव्स मैटर्स नाम से मुहिम चल रही है।
इसमें हर खेल के खिलाड़ी मैच से पहले घुटने के बल पर बैठा करते है और इस टी 20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान के खिलाड़ी घुटने के बल पर बैठे हुए दिखाई दे चुके हैं।
साउथ अफ्रीका टी 20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ हार चुकी हैं।
वहीं क्विंटन डी कॉक के ऐसा करने पर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने मैच से पहले टॉस के समय कहा था, “वो पर्सनल कारणों की वजह से इस मैच में नहीं खेलेंगे।’ डी कॉक इससे पहले भी घुटने टेकने से इनकार कर चुके है।
इसे अपनी पर्सनल राय बता दिया था और कहा था कि यह सबका पर्सनल फैसला होता है। किसी को कुछ भी करने के लिए मजबूर नहीं कर सकते है। मैं इस तरह से चीजों को देखन पसंद करता हूं।’
It should be a players call to choose whether he wants to take the knee or not for BLM !
— Dr Khushboo 🇮🇳 (@khushbookadri) October 26, 2021
How can they impose it ?
Quinton De Kock dropped from the side cause he denied it !
IS THIS FAIR ????
https://twitter.com/MeghUpdates1/status/1452959557915791361
डी कॉक के इस फैसले पर फैंस भी अपनी राय दे रहे है। एक यूजर ने लिखा, ‘यह एक खिलाड़ी पर डिपेंड करता है कि वह BLM के लिए घुटने टेकना चाहता है या नहीं! ऐसा करने के लिए मजबूर करना ठीक नहीं है।’
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा ‘हाशिम अमला को सालों तक अपनी जर्सी पर शराब ब्रांड का लोगो नहीं लगाने के लिए खेलने की अनुमति दी गई थी, लेकिन BLM के समर्थन में घुटने टेकने से माना करने की वज़ह से क्विंटन डी कॉक को टीम से निकाल दिया गया था। ये कैसा पक्षपात है।’