• About Us
  • Contact Us
  • Home
  • Privacy Policy
Thursday, May 15, 2025
No Result
View All Result
Cricket Jagran
No Result
View All Result
Cricket Jagran
No Result
View All Result

भारत के लिए एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शीर्ष 5 गेंदबाज

Utkarsh Mishra by Utkarsh Mishra
September 3, 2021 - Updated on October 8, 2021
in Stats
0
भारत के लिए एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शीर्ष 5 गेंदबाज

क्रिकेट का टी20 प्रारूप आमतौर पर गेंदबाज़ों के लिये काफी मुश्किल रहता है। बल्लेबाज़ टी20 क्रिकेट में अपने विकेट की चिंता किये बिना बल्लेबाज़ी करते हैं। बल्लेबाज़ों का प्रयास होता है कि हर गेंद को सीमा रेखा के पार पहुँचाया जाए।

गेंदबाज़ टी20 क्रिकेट में बिना विकेट लिए रनों पर अंकुश नही लगा सकते। विकेट लेना गेंदबाज़ों के लिए आवश्यक होता है।

भारतीय क्रिकेट टीम हमेशा ही अपनी बल्लेबाज़ी के लिए ही जानी जाती रही लेकिन आज हम बात करेंगे उन 5 गेंदबाज़ों के बारे में जिन्होंने भारत के लिए एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

5. रविचन्द्रन आश्विन

वर्ष 2016 में भारत बनाम श्रीलंका के टी20 मुकाबले में भारतीय स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज़ी प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवरों में 8 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये।

इसमें एक ओवर मेडन भी रहा। अश्विन ने डिकवेला, दिनेश चाँदीमल, तिलकरत्ने दिलशान और असेला गुणारत्ने के विकेट लेकर श्रीलंकाई टीम को मुश्किल में डाला।

4. कुलदीप यादव

भारत के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने वर्ष 2018 में इंग्लैंड के विरुद्ध मैनचेस्टर में खेले गए टी20 मुकाबले शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किये।

इंग्लैंड की पिच तेज़ गेंदबाज़ों के लिए मददगार होती हैं ऐसे में एक एक स्पिनर के लिए 5 विकेट अपनी नाम करना एक बड़ी बात है। इस प्रदर्शन के साथ ही कुलदीप यादव किसी अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट मैच में 5 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज भी बने।

इसके साथ ही उन्होंने इंग्लैंड में भी 5 विकेट लेने वाले पहले चाइनामैन गेंदबाज होने का गौरव हासिल किया। इस मैच में कुलदीप ने कप्तान मॉर्गन, जो रुट और जॉनी बेयरस्टो सहित 5 बल्लेबाज़ों के पविलियन का रास्ता दिखाया।

3. भुवनेश्वर कुमार

स्विंग गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार इस सूची में तीसरे पायदान पर आते हैं। उन्होंने वर्ष 2018 में दक्षिण अफ्रीका के बनाम जोहानसबर्ग में 4 ओवर में 24 दिये और 5 विकेट अपने नाम किये। इस पारी में भुवनेश्वर ने दक्षिण अफ्रीका के मुख्य बल्लेबाजों को आउट किया ।

भुवनेश्वर ने दक्षिण अफ़्रीकी टीम के शुरुआती तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया जिसमें ओपनर बल्लेबाज जेजे स्मट्स थे। स्मट्स 14 रन बनाकर भुवी की गेंद पर कैच आउट हुए।

इसके बाद टीम के दूसरे ओपनर बल्लेबाज हेन्ड्रिक्स को उन्होंने 70 रन पर आउट किया जो भारत के लिए खतरनाक साबित हो रहे थे। हेन्ड्रिक्स ने 50 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली थी। टीम के कप्तान जेपी डुमिनी भी उनका शिकार बने और महज 3 रन ही बना पाए।

प्रोटीयाज टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज क्लासेन 16 रन जबकि क्रिस मॉरिस बिना खाता खोले ही भुवनेश्वर की गेंद पर आउट हुए। इस शानदार स्पेल के लिए भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ़ मैच चुना गया।

2. युजवेंद्र चहल

भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने वर्ष 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरु के मैदान पर शानदार गेंदबाजी की। इस मैच में चहल ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक स्पिनर द्वारा तीसरे सर्वश्रेष्ठ आंकड़े भी अपने नाम दर्ज किए। भारत ने मैच में पहले बल्लेबाजी की और 7 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए।

जवाब में, इंग्लैंड की टीम के बल्लेबाज़ शुरुआत से परेशानी में नज़र आए और अंत में इंग्लिश टीम 127 रन पर ढेर हो गई। चहल ने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 25 रन देकर 6 विकेट चटकाए।

1. दीपक चाहर

भारत के दीपक चाहर के नाम अब तक एक टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड है। दाएं हाथ के सीमर ने 2019 में नागपुर में बांग्लादेश के खिलाफ एक शानदार स्पेल फेंका और अपने 3.2 ओवर के स्पेल में सिर्फ 7 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किये।

चाहर ने 20 गेंदों में 14 डॉट गेंद फेंकी और भारत को 30 रनों से मैच जीतने में मदद की। उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Tags: Bhuvneshwar KumarCricketCricket NewsDeepak ChaharKuldeep YadavR AshwinYuzvendra Chahal
Previous Post

आईपीएल 2021 : आरसीबी में शामिल हुए बिहार में जन्में आकाश दीप के क्रिकेट करियर से जुड़ी कुछ अहम बातें

Next Post

शीर्ष 5 गेंदबाज जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में भारत के लिए एक मैच में सर्वाधिक विकेट लिए हैं

Utkarsh Mishra

Utkarsh Mishra

Next Post
शीर्ष 5 गेंदबाज जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में भारत के लिए एक मैच में सर्वाधिक विकेट लिए हैं

शीर्ष 5 गेंदबाज जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में भारत के लिए एक मैच में सर्वाधिक विकेट लिए हैं

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Pages

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy

Categories

  • Home
  • News
  • Stats
  • Feature
  • Featured
  • Video
  • Trending

Copyright © 2021 Cricket Jagran Owned by : VDV

No Result
View All Result
  • About Us
  • Contact Us
  • Home
  • Privacy Policy

Copyright © 2021 Cricket Jagran Owned by : VDV