पाकिस्तान ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की।
इस मैच में मिली हार के बाद बाद प्रेस कॉन्फ्रेन्स में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से एक रिपोर्टर ने एक ऐसा सवाल पूछा कि जिसका जवाब देते वक़्त कोहली को हंसी आ गई और उन्होंने अपने जवाब से रिपोर्टर को चुप करा दिया।
विराट से रिपोर्टर ने पूछा कि ईशान किशन को प्लेइंग XI में शामिल नहीं किए जाने को लेकर काफ़ी बातें की जा रही है क्या आगे के मैचों में रोहित शर्मा को ड्रॉप करके ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है। इस पर विराट ने कहा यह तो बहुत बहादुरी वाला सवाल है.
View this post on Instagram
विराट ने जवाब देते हुए कहा, ‘मैं उस टीम के साथ उतरा जो मेरी नज़र में बेस्ट दुनिया की बेस्ट टीम है, आपका इस बारे में क्या सोचना है? आप टी20 इंटरनेशनल से रोहित शर्मा को ड्रॉप करना चाहेंगे? वो भी तब जब उन्होंने पिछले मैच में हमारे लिए जो किया है ।
अविश्वसनीय! अगर आपको विवाद चाहिए तो मुझे पहले बता दीजिये, मैं उसके हिसाब से जवाब दे दिया करूँगा ।’ रोहित शर्मा इस मैच में शाहीन अफरीदी की पहली ही गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए और खाता भी नहीं खोल सके।
शाहीन ने पारी के पहले ओवर में शानदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले ओवर में रोहित को आउट किया और उसके बाद अगले ओवर की पहली ही गेंद पर केएल राहुल को भी बोल्ड कर दिया.
इस तरह से उन्होंनेकप्तान बाबर आज़म के टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने के फैसले को सही साबित कर दिया। रोहित और राहुल दोनों ही इस समय अच्छी फॉर्म में थे। छह रनों के स्कोर तक इन दोनों को आउट कर शाहीन ने भारत को पूरी तरह से हिला कर रख दिया था।
इस मैच में भारत की तरफ़ से कप्तान कोहली ही पाकिस्तानी गेंदबाज़ों का अच्छे से सामना कर सके। उन्होंने 48 गेंदों पर 57 रन बनाये। जिसकी मदद से भारत 20 ओवर में सात विकेट खोकर 151 रन बना पाया.
जवाब में पाकिस्तान ने बाबर आज़म के 52 गेंदों में 68 रन और मोहम्मद रिजवान के 55 गेंदों में 79 रन की बदौलत 17.5 ओवर में ही बिना विकेट खोये टारगेट को हासिल कर लिया। दोनों टीमों के बीच इससे पहले टी 20 वर्ल्ड कप में 5 मैच हुए थे और पांचों मैच में भारत को जीत मिली थी।