टी 20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से बुरी तरह से हार गया। वनडे और टी20 फॉर्मेट के वर्ल्ड कप में यह 13 मैचों में टीम इंडिया को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पहली हार मिली है।
दोनों ही टीमों का इस वर्ल्ड कप में पहला मैच था। टीम इंडिया अब अपना अगला मैच 31 अक्टूबर को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ है। वहीं पाकिस्तान का अगला मैच 26 अक्टूबर को न्यूज़ीलैंड के ही ख़िलाफ़ है।
भारत को मिली इस हार के बाद हरभजन सिंह, सहवाग जैसे क्रिकेटरों ने कहा कि उन्हें पता है कि टीम इंडिया मजबूती से वापसी करेगी और साथ ही साथ उन्होंने पाकिस्तान के प्रदर्शन को शानदार बताया।
Well done Pakistan. Wonderful effort to win this in style and get off the mark.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 24, 2021
I am sure Team India will bounce back stronger from this #INDvPAK
सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘वेल डन पाकिस्तान, मुझे उम्मीद है कि टीम इंडिया मजबूत वापसी करके दिखाएगी।’
वहीं हरभजन सिंह ने कहा कि आज भारत का दिन नहीं था। उम्मीद है कि टीम इंडिया अपनी गलतियों से सीख लेगी और आने वाले मैचों में तगड़ी वापसी करके दिखाएगी।
वीवीएस लक्ष्मण ने भी पाकिस्तान टीम की जमकर तारीफ की और ट्वीट करते हुए कहा कि वर्ल्ड कप जिक्स को खत्म करने का ये शानदार तरीका है। अफरीदी ने भारत को शुरुआती झटके देते हुए जीत की नींव रखी।
What a way to end their World Cup jinx against India. Afridi struck the early blows to set up the game for Pakistan, and the openers left nothing to chance. Excellent batting from Babar & Rizwan. India have plenty of work ahead, but have the pedigree to bounce back quickly.
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) October 24, 2021
This is the 2nd time Pakistan has won by 10 wickets against India in international cricket. Only previous instance was in a Test match in 1983.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 24, 2021
इरफान पठान ने बताया इंटरनैशनल क्रिकेट में ये दूसरी बार है जब पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया हो। इससे पहले 1983 में पाकिस्तान ने भारत को टेस्ट क्रिकेट में 10 विकेट से मात दी थी।
Spirit of cricket. Sprit of human beings. #remember don’t let ppl fool you. pic.twitter.com/2ZXBR8RpRL
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 24, 2021
वहीं इरफान ने विराट की बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के साथ ट्वीटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि यह खेल भावना है और किसी को भी खुद को बेवकूफ मत बनाने दे।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम को पहले ही ओवर में झटका लगा जब रोहित शर्मा पह्की गेंद पर आउट होकर चलते बने। टीम इंडिया ने कप्तानी कोहली के 57 और ऋषभ पंत के 39 रन की बदौलत 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 151 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया।
टी-20 इंटरनेशनल करियर में यह उनका का 29वां अर्धशतक था। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने सबसे ज़्यादा तीन, हसन अली ने दो विकेट, शादाब खान और हैरिस राउफ ने एक-एक विकेट लिया।
वहीं पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आज़म के 52 गेंदों में 68 और मोहम्मद रिज़वान के 55 गेंदों में 79 रन की बदौलत एक आसान जीत हासिल कर ली।