टी-20 क्रिकेट को बल्लेबाज़ों का गेम कहा जाता था क्योंकि इसमें गेंदबाज़ों की काफ़ी पिटाई होती थी लेकिन समय के साथ-साथ गेंदबाज़ों ने भी अपनी गेंदबाज़ी में विविधता लानी शुरू कर दी।
जिस वज़ह से बल्लेबाज़ों को भी रन बनाने में मुश्किल होने लगी है। अब ज़्यादातर टीमें ऐसे गेंदबाज़ों को खिलाती है जो पावरप्ले में और अंतिम ओवरों में अच्छी गेंदबाज़ी कर सके और ऐसा हमनें टी 20 वर्ल्ड कप के 6 एडिशन में होता हुए देखा है।
जब तेज गेंदबाज़ों और स्पिन गेंदबाज़ों ने अच्छी गेंदबाज़ी करके टीम की जीत में अपना योगदान दिया हो। तो आज हम आपको उन गेंदबाज़ों के बारे में बताएंगे जिन्होंने टी 20 वर्ल्ड कप के हर एडिशन में सबसे ज़्यादा विकेट हासिल किया हो.
मोहम्मद नबी
2016 टी 20 वर्ल्ड कप का छठा एडिशन भारत में हुआ था। जिसमें वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर दूसरी बार टी 20 वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम कर लिया था। इससे पहले वो 2012 में वर्ल्ड कप जीत चुके थे।
2016 के वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान टीम के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाज़ी करने की बदौलत 7 मैचों में 13.67 की औसत और 6.07 के बेहतरीन इकॉनमी से से 12 विकेट अपने नाम किये थे।
इमरान ताहिर
बांग्लादेश में साल 2014 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा लेकिन लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने अपनी गेंदबाज़ी से सभी को प्रभावित किया और टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट चटकाए।
ताहिर ने 5 मैचों में 10.92 की औसत 6.55 के इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 12 विकेट लिए थे।
अजंता मेंडिस
श्रीलंका में साल 2012 में जो वर्ल्ड कप हुआ था, उसमें मेजबान टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था और फाइनल में उन्हें वेस्टइंडीज ने मात दे दी थी। इस वर्ल्ड कप में श्रीलंकाई मिस्ट्री स्पिनरअजंता मेंडिस ने 6 मैचों में 9.80 की औसत से 15 विकेट झटके।
वह सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामलें में नंबर 1 गेंदबाज़ रहे। उस वर्ल्ड कप में उनका बेस्ट गेंदबाज़ी का प्रदर्शन जिम्बाब्वे के ख़िलाफ़ आया। उन्होंने उस मैच में सिर्फ़ 8 रन देकर 6 बल्लेबाज़ों को आउट किया था।
डर्क ननेस
ऑस्ट्रेलियाई टीम साल 2010 में टी 20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पायी, उन्हें फाइनल में इंग्लैंड ने मात दे दी लेकिन ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ डर्क ननेस ने 7 मैचों में 13.07 की औसत और 7.03 के इकॉनमी से कुल 14 विकेट चटकाए थे और टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने थे।
उमर गुल
2009 का टी 20 वर्ल्ड कप इंग्लैंड में हुआ था और उस टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर ख़िताब अपने नाम कर लिया था। पाकिस्तान की इस जीत में तेज गेंदबाज़ इसमें उमर गुल का बहुत बड़ा योगदान था।
गुल ने 7 मैचों में 12.15 की औसत और 6.44 के शानदार इकॉनमी के साथ कुल 13 विकेट अपने नाम किये थे।जिसमें न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ हुए मैच में 6 रन देकर 5 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन था।
उमर गुल
दक्षिण अफ्रीका में साल 2007 में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का पहला एडिशन हुआ था। जहां भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ख़िताब जीत लिया था लेकिन उस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ उमर गुल ने सबसे ज़्यादा विकेट हासिल किये थे।
गुल ने 7 मैचों में 11.92 की औसत और 5.60 के बेहतरीन इकॉनमी के साथ 13 विकेट चटकाए थे। उन्होंने स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ 25 रन देकर 4 विकेट लिए थे जोकि उनका 2007 के टी 20 वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन था।