सुपर 12 के 14वें मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज टीम को 6 विकेट से हरा दिया। वहीं वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड के गेंदबाज़ों के सामने टिककर बल्लेबाज़ी नहीं कर पायी थी और मात्र 14.2 ओवरों में 55 रन बनाकर ऑलआउट हो गए।
वेस्टइंडीज की तरफ़ से सबसे ज़्यादा रन क्रिस गेल ने बनाये। उनके बल्ले से 13 रन निकले। उनके अलावा वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। 2016 की टी 20 वर्ल्ड की चैंपियन जिन्होंने इंग्लैंड को ही हराकर ख़िताब जीता था। उसी के सामने इतने कम स्कोर पर ऑलआउट हो गयी।

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया जो उनके गेंदबाज़ों ने बिल्कुल सही साबित किया।
टीम के लिए सबसे ज़्यादा विकेट स्पिनर आदिल रशीद ने लिए उन्होंने 2.2 ओवर में मात्र 2 रन देकर 4 बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उनके अलावा तेज गेंदबाज़ टाइमल मिल्स और स्पिनर मोईन अली ने क्रमश: ने 4 ओवर में 17 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए।

इससे पहले दोनों टीम आपस में 5 बार भिड़ चुकी थी और पांचों बार वेस्टइंडीज़ ने जीत हासिल की थी। ये टी 20 वर्ल्ड कप में अब तक का तीसरा सबसे लोएस्ट स्कोर है। डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज इतने कम के स्कोर पर आउट हो जाएगी ये किसी ने भी नहीं सोचा था।
जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने जोस बटलर के 22 गेंदों में 24 रनों की बदौलत 8.2 ओवरों में मैच जीत लिया। अपनी इस पारी में बटलर ने 3 चौके जड़े। वेस्टइंडीज की तरफ़ से अकील होसिन ने 4 ओवर में 24 रन देते हुए 2 विकेट लिए और लियाम लिविंगस्टोन का कमाल का अपनी ही गेंद पर कैच पकड़ा।
यह इस टूर्नामेंट का बेस्ट कैच भी हो सकता है। वेस्टइंडीज का अगला मैच 26 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के साथ इसी मैदान पर होगा। साउथ अफ्रीका भी अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार चुकी हैं। वहीं इंग्लैंड का अगला मैच बांग्लादेश के साथ शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में है।
टी20 वर्ल्ड कप के सबसे कम स्कोर

39- नीदरलैंड बनाम श्रीलंका, 2014, 44- नीदरलैंड बनाम श्रीलंका, 2021, 55- वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, 2021, 60- न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, 2014, 68- आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज, 2010, 69- हांगकांग बनाम नेपाल, 2014
