भारत बनाम इंग्लैंड 2021 : इंग्लैंड के विरुद्ध तीसरे टेस्ट में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया ओवल में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 में बदलाव अवश्य करेगी।
भारत ने लीड्स में तीसरा टेस्ट पारी और 76 रन से गंवा दिया। इसका मुख्य कारण था पहली पारी में भारत की निराशाजनक बल्लेबाज़ी। टीम इंडिया अपनी पहली पारी में मात्र 78 रनों पर ऑल आउट हो गई थी।
चौथे टेस्ट को लेकर ऐसी खबरें हैं कि तेज गेंदबाज इशांत शर्मा उन गेंदबाजों में से एक हो सकते हैं जिनको बाहर बैठना पड़ सकते है। कप्तान कोहली पहले ही गेंदबाजी आक्रमण में फेरबदल करने की बात कह चुके हैं।
टीम इंडिया इंग्लैंड के विरुद्ध चौथे टेस्ट मैच में वापसी करना चाहेगी। 2 सितम्बर से शुरु होने वाले इस टेस्ट में टीम इंडिया अपनी प्लेइंग 11 में फेरबदल करेगी।
आइये जानते हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जो भारत बनाम इंग्लैंड, चौथे टेस्ट मैच में बाहर बैठ सकते हैं।
1. इशांत शर्मा पर लटक रही है तलवार
इशांत शर्मा के लिए तीसरा टेस्ट मैच काफी निराशाजनक रहा। अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ गेंद से कोई भी योगदान देने में विफल रहे। उन्होंने अपने 22 ओवरों में 92 रन दिये और कोई भी विकेट लेने में असफल रहे।
भारत के पास तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव और ऑलराउंडर क्षमता वाले शार्दुल ठाकुर, इशांत शर्मा के विकल्प के रुप में मौजूद हैं। इशांत शर्मा ने दो मैचों में 34.80 की औसत से पांच विकेट लिए हैं, जबकि उनके साथी तेज गेंदबाजों के आंकड़े उनसे कहीं बेहतर हैं।
मोहम्मद शमी ने अब तक श्रृंखला में 11 विकेट लिए हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज 13-13 अपने नाम किये है। ऐसे में टीम इंडिया इशांत शर्मा को आराम देकर उनकी जगह अन्य विकल्प का प्रयोग करना चाहेगी।
2. भारत के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे इंग्लैंड के खिलाफ मैच से हो सकते हैं बाहर
भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्या रहाणे निरंतर रन नही बना पा रहें हैं। लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में रहाणे ने 61 रनों की पारी खेली थी। अब तक इस श्रृंखला में रहाणे ने 5 पारियों में 19 की औसत से 95 रन बनाए हैं।
इससे ये साफ होता है कि वे खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। यदि टीम इंडिया रहाणे को बाहर बैठाती है तो सूर्यकुमार यादव अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट पदार्पण कर सकते हैं या फिर हनुमा विहारी वापस आ सकते हैं।
हनुमा विहारी ऑस्ट्रेलिया में चोटिल हुए थे तो वहीं सूर्यकुमार यादव ने इसी वर्ष अपना अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय और टी20 पदार्पण किया। दोनों ने ही अलग अलग प्रारूपों में काफी प्रभावित भी किया है। हनुमा विहारी भी रहाणे का एक विकल्प हो सकते हैं।
3. रविंद्र जडेजा को लगी है चोट
अगर रवींद्र जडेजा की चोट के कारण उन्हें बाहर होना पड़ता है, तो रविचंद्रन अश्विन टीम में उनकी जगह लेते नज़र आएंगे।
तीसरे टेस्ट में बॉउंड्री पर क्षेत्ररक्षण के दौरान जडेजा को घुटने में चोट लग गई थी। बाद में उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया।
अश्विन ने अभी तक इस श्रृंखला में एक भी टेस्ट मैच नही खेला है और अगर जडेजा को ठीक होने में समय लगता है तो वह 2 सितंबर को टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों के साथ खेलेंगे।