मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास की दो सबसे सफल टीमें है क्योंकि मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है और 4 बार चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्रॉफी अपने नाम की है।
आईपीएल में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बनना वाले हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वो इन दोनों टीमों की तरफ़ से खेले लेकिन हमेशा ऐसा नहीं हो पाता है।
फ़िर भी कुछ ऐसे खिलाड़ी ऐसे है जो इन दोनों फ्रेंचाइजी से खेले है और जब इन दोनों टीमों ने ट्रॉफी जीती तो उसका हिस्सा थे।
तो आज हम आपको ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे। जब इन फ्रेंचाइजी ने आईपीएल का ख़िताब जीता हो और वो खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा रहे हो।
हरभजन सिंह
2018 में जब चेन्नई अश्विन को नहीं खरीद पाई थी तब उन्होंने 2 करोड़ में हरभजन सिंह को खरीदा। हरभजन ने मुंबई के लिए 3 बार खिताब जीता था और 2018 में वो चेन्नई की तरफ से भी खिताब जीतने में सफल रहे।
कृष्णप्पा गौतम
कृष्णप्पा गौतम एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स दोनों ही फ्रेंचाइजी का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन दोनों ही फ्रेंचाइजी के लिए बिना मैच खेले कृष्णप्पा गौतम आईपीएल विजेता टीम का हिस्सा बन गए है।
कृष्णप्पा गौतम आईपीएल-2017 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे और मुंबई ने उस सीज़न में तीसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती थी।
जबकि आईपीएल-2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स के सदस्य थे लेकिन इस सीज़न में वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बने।
कर्ण शर्मा
लेग स्पिनर कर्ण शर्मा मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स दोनों ही आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए खेले है और जब इन दोनों टीमों ने ट्रॉफियां जीती ये उस टीम का हिस्सा थे।
जब 2017 में मुंबई इंडियंस ने आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की थी तब कर्ण शर्मा उन्हीं की टीम की और से खेलते थे।
उन्होंने उस साल 9 मैच खेले थे 13 विकेट लिए थे फ़िर बाद में 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स में आये और तब से इसी टीम की लिए खेले।
इनमें से 2018 और 2021 में चेन्नई की टीम विजेता रही है। 2018 में कर्ण ने 6 मैच खेले और 4 विकेट लिए वहीं 2020 में 5 मैच खेले और 5 बल्लेबाज़ों को आउट किये लेकिन 2021 में वो एक भी मैच नहीं खेले।
अंबाती रायुडू
अंबाती रायडू इस सूची में सबसे ज़्यादा आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले खिलाड़ी हैं। वो पांच बार आईपीएल विजेता टीम के सदस्य बन चुके हैं।
जब 2013, 2015 और 2017 में मुंबई इंडियंस ने ख़िताब जीता तो रायुडू मुंबई टीम का हिस्सा थे और प्लेइंग इलेवन का भी हिस्सा बने थे।
जब साल 2018 और 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने ख़िताब जीता तो अंबाती रायुडू इस टीम का हिस्सा थे और नियमित तौर पर चेन्नई के लिए खेलते है।
जोश हेज़लवुड
जोश हेज़लवुड को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल-2015 में रिटेन किया था पर वो उस सीज़न में एक भी मैच नहीं खेले थे लेकिन मुंबई इंडियंस द्वारा उस साल ख़िताब जीतने वाली टीम का हिस्सा थे।
आईपीएल में नही खेल सके थे, लेकिन मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। हेज़लवुड आईपीएल-2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ़ से खेले। जब आईपीएल 2021 का पहला चरण भारत में खेला गया तब वो नहीं खेले।
लेकिन दूसरा चरण जो यूएई में हुआ था उसमें उन्होंने बेहतरीन गेंदबाज़ी करके दिखाई और, चेन्नई सुपरकिंग्स को फाइनल में पहुंचने तथा ट्रॉफी जीतने में अपना अहम योगदान दिया।
जेसन बेहरेनडॉर्फ
मुंबई इंडियंस के लिए 2019 में अपना आईपीएल डेब्यू करने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज़ जेसन बेहरेनडॉर्फ ने उस साल पांच मैच खेले और 8.68 की इकॉनमी के साथ पांच विकेट लिए।
आईपीएल 2021 में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के पहले चरण में जोश हेज़लवुड के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया।
जबकि जोश दूसरे चरण हेज़लवुड ने वापसी की लेकिन, वह इस आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा थे, इसलिए आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली टीम का वो हिस्सा बन गए।