किसी भी खेल में लंबे समय तक टीम में बने रहना है तो लगातार अच्छा प्रदर्शन करना ज़रूरी है। अगर बात करें क्रिकेट की तो इसको दुनियाभर में खेला जाता है और इस खेल में कुछ ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने गेंदबाज़ी करते समय अपनी पहली ही गेंद पर विकेट हासिल कर लिया।
अब तक 29 गेंदबाज़ इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी पहली ही गेंद पर विकेट हासिल कर चुके हैं। तो आज हम आपको उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे। जिन्होंने वनडे मैचों में अपनी पहली ही गेंद पर विकेट हासिल कर लिया।
क्लाइव लॉयड
वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर क्लाइव लॉयड ने टेस्ट में डेब्यू करने के सात साल बाद वनडे में डेब्यू किया था।
हालाँकि, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी विकेट हासिल किये है लेकिन दाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज़ भी वनडे करियर की पहली गेंद पर विकेट लेने का कारनामा कर चुका हैं।
साल 1973 में क्लाइव लॉयड ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अपने पहले विकेट के रूप में माइक स्मिथ को बोल्ड कर दिया था और बाद में कप्तान माइक डेनिस को भी चलता कर दिया।
इंग्लैंड इस मैच में 189 रन ही बना सका वेस्टइंडीज ने यह मैच आसानी से अपने नाम कर लिया। क्लाइव लॉयड ने अपने करियर में 87 वन डे मैच खेले है और केवल 8 विकेट ही लिए है।
इंजमाम-उल-हक
पहली गेंद पर विकेट लेने की बात करें तो पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ये कारनामा कर चुके हैं। इंजमाम-उल-हक ने अपने पूरे करियर में 378 वनडे मैच खेले हैं और उन्होंने केवल 9.4 ओवर ही गेंदबाज़ी कराई है।
इस दौरान उन्होंने तीन बल्लेबाज़ों को भी आउट किया है। साल 1999 में पाकिस्तान के फैसलाबाद में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे मैच में ब्रायन लारा बेहद खतरनाक दिख रहे थे।
सारे पाकिस्तानी गेंदबाज़ लारा के आगे बेबस दिखाई दे रहे थे तब इंजमाम-उल-हक ने अपनी पहली ही गेंद पर ब्रायन लारा को मोइन खान के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस मैच में वेस्टइंडीज को जीत मिली लेकिनइंजमाम ने एक अनोखा रिकॉर्ड बना लिया।
फिदेल एडवर्ड्स
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज़ फिदेल एडवर्ड्स भी ओडीआई क्रिकेट की पहली गेंद पर विकेट हासिल कर चुके हैं। फिदेल एडवर्ड्स की गिनती वेस्टइंडीज के बेहतरीन गेंदबाज़ों में की जाती है।
साल 2003 में वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के बीच हुए मैच में वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे को 257 रनों का टारगेट दिया था। जिम्बाब्वे की शानदार बैटिंग लाइन अप को देखते हुए यह टारगेट मुश्किल नहीं लग रहा था लेकिन फिदेल एडवर्ड्स ने अपनी पहली ही गेंद पर बार्नी रोजर्स को आउट कर दिया।
इस मैच में फिदेल ने 22 रन देते हुए 6 विकेट चटकाए थे। उनकी इस बेहतरीन गेंदबाज़ी की बदौलत वेस्टइंडीज ने आसानी से मैच अपने नाम कर लिया था।
केविन ओ’ब्रायन
केविन ओ’ब्रायन आयरलैंड के बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। हालाँकि वह अपनी ताबतोड़ बल्लेबाज़ी के लिए जानें जाते है लेकिन उन्होंने अपने ओडीआई करियर में बेहतरीन गेंदबाज़ी भी करके दिखाई है।
केविन ने 153 वनडे मैचों में 114 विकेट हासिल किये है। केविन ओ’ब्रायन ने साल 2006 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अपने पहले ओडीआई मैच में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ एंड्रयू स्ट्रॉस को आउट कर दिया था। हालांकि उस मैच में आयरलैंड को हार का सामना करना पड़ा था।
भुवनेश्वर कुमार
साल 2012 में भुवनेश्वर कुमार पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अपना वन डे डेब्यू किया और उस मैच में भुवनेश्वर कुमार द्वारा फेंकी गयी पहली गेंद पाकिस्तानी बल्लेबाज़ मोहम्मद हफीज के पैड पर लगी।
गेंद के पैड से लगते ही भुवनेश्वर ने एलबीडब्ल्यू की अपील की और अंपायर ने उनकी इस अपील को स्वीकारते हुए हफीज को आउट दे दिया और भुवनेश्वर ने पहली गेंद पर अपना पहला विकेट हासिल कर लिया।