ये बात सबको पता है कि इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 क्रिकेट लीग है। इस लीग में दुनिया भर के युवा और अनुभवी क्रिकेटर एक साथ खेलते हुए दिखाई देते है।
आईपीएल 2020 खेलने के लिए सभी इंटरनेशनल क्रिकेटर उपलब्ध थे क्योंकि, उस समय मैच न के बराबर हो रहे थे। हालांकि, जब आईपीएल-2021 का दूसरा चरण यूएई में हुआ तब कुछ देश इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे थे।
लेकिन उन्होंने आईपीएल खेलने के लिए बीच में ही इंटरनेशनल मैच छोड़ दिया और आईपीएल 2021 में खेलने के लिए आ गए। पहले क्रिकेटर्स इंटरनेशनल मैचों को ज़्यादा तवज्जों देते थे लेकिन अब यह तरीका बदल रहा है।
तो इसी चीज को लेकर हम उस टीम और उनकी टीम के क्रिकेटरों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट की जगह आईपीएल में खेलना ज़्यादा पसंद किया।
साउथ अफ्रीका के क्रिकेटरों ने छोड़ी पाकिस्तान सीरीज़
पिछले साल पाकिस्तान वनडे और टी-20 सीरीज़ के लिए साउथ अफ्रीका गयी थी। इस दौरे में आईसीसी क्रिकेट विश्वकप सुपर लीग के तीन वनडे और टी-20 विश्वकप सुपर लीग के चार टी-20 मैच होने थे।
पाकिस्तान का साउथ अफ्रीका दौरा शुरू होते ही आईपीएल-2021भी शुरू हो गया था क्योंकि साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों का आईपीएल फ्रेंचाइजी से करार हो चुका था।
इसी कारण क्विंटन डी कॉक, डेविड मिलर, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और एनरिक नॉर्खिया जैसे खिलाड़ियों ने सीरीज़ के पहले दो वन डे मैचों में हिस्सा लिया। उन्होंने आईपीएल में शामिल होने के लिए अंतिम वनडे और 4 मैचों की टी-20 सीरीज़ बीच में ही छोड़ दी।
न्यूज़ीलैंड खिलाड़ियों ने छोड़ी पाकिस्तान और बांग्लादेश सीरीज़
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट पिछले महीने टीम के शेड्यूल को लेकर कई ऐलान कर चुकी थी। जिसमें आईसीसी टी-20 विश्वकप और भारत के साथ टी-20 सीरीज़ के लिए टीम की घोषणा किया जाना शामिल था।
लेकिन पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ होने वाले सीरीज़ में स्टार खिलाड़ियों को आईपीएल की वज़ह से जगह नहीं दी गयी थी। बाद में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ सीरीज़ हुई थी।
पर पाकिस्तान के ख़िलाफ़ होने वाली सीरीज़ सुरक्षा कारणों से रद्द कर दी गयी थी। जो खिलाड़ी इन सीरीज़ में नहीं खेले थे उनमें केन विलियमसन, काइल जैमीसन, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन, जिमी नीशम और टिम साउदी जैसे खिलाड़ी शामिल थे।
ये सभी संयुक्त अरब अमीरात में आईपीएल-2021 के दूसरे चरण में खेलने के लिए चले गए थे क्योंकि टी-20 वर्ल्ड कप यूएई और ओमान में होना था।
आईपीएल भी यूएई में ही हो रहा था तो ऐसे में, आईपीएल में खेलकर न्यूज़ीलैंड के स्टार खिलाड़ी टी 20 वर्ल्ड कप की तैयारी कर सकते थे।
वेस्टइंडीज ने छोड़ी ने ट्राई सीरीज़
क्रिस गेल वेस्टइंडीज के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक है। गेल ने हाल ही में टी 20 क्रिकेट में 14,000 से ज़्यादा रन बनाये है और वो ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी है।
लेकिन एक बार गेल ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के बजाय आईपीएल में खेलना चुना था। वेस्टइंडीज ने 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले आयरलैंड और बांग्लादेश के साथ एक त्रिकोणीय सीरीज़ खेली थी।
गेल के साथ उस सीरीज़ को आंद्रे रसेल, अल्जारी जोसेफ, एविन लुईस और शिमरोन हेटमायर जैसे खिलाड़ियों ने छोड़ दिया था और आईपीएल में खेलने चले गए थे।
इंग्लैंड के क्रिकेटरों ने छोड़ी आयरलैंड सीरीज़
इंग्लैंड साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आयरलैंड के ख़िलाफ़ वन डे सीरीज़ खेलने उतरी थी। इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर इयोन मॉर्गन, सैम बिलिंग्स और जेसन रॉय इस सीरीज़ में खेलने के लिए आईपीएल को बीच में छोड़कर चले गए थे।
लेकिन ऑल राउंडर बेन स्टोक्स, जोस बटलर और क्रिस वोक्स आईपीएल में खेलते रहने को प्राथमिकता दी और उन्होंने बाद में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली गई सीरीज़ में हिस्सा लिया।