भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
उनका ये फैसला सही साबित हुआ क्योंकि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम के खिलाफ 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 349 रन का स्कोर खड़ा किया।
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने बनाये। गिल ने 149 गेंद में 208 रन की शानदार पारी खेली। अपनी इस शानदार पारी में उन्होंने 19 चौके और 9 छक्के लगाए।
उनकी इस पारी की वजह से रिकॉर्ड बनाये और तोड़े। तो हम आपको 6 रिकार्ड्स के बारे में बताने जा रहे है।
* एक वनडे में 200 रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
23 साल 132 दिन शुभमन गिल बनाम न्यूजीलैंड हैदराबाद 2023
24 साल 145 दिन ईशान किशन बनाम बन चटोग्राम 2022
26 साल 186 दिन रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया बेंगलुरु 2013
* वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर
208 शुभमन गिल हैदराबाद 2023
186* एस तेंदुलकर हैदराबाद 1999
181* एम हेडन हैमिल्टन 2007
169* डी कैलाघन सेंचुरियन 1994
* सबसे कम पारियों में 1000 वनडे रन
18 फखर जमां
19 इमाम-उल-हक/ शुभमन गिल
21 विव रिचर्ड्स/केविन पीटरसन/जोनाथन ट्रॉट/क्विंटन डी कॉक/बाबर आजम/रासी वैन डेर डूसन
* शुभमन गिल का वनडे की 19 पारियों में तीसरा शतक; भारतीय खिलाड़ियों में केवल शिखर धवन (17) ही गिल से कम पारियों में तीसरे वनडे शतक तक पहुंचे थे।
* एक वनडे पारी में उच्चतम अंतर के बीच टॉप स्कोरर और अगला उच्चतम स्कोरर
198 रोहित (264) | कोहली (66) बनाम श्रीलंका कोलकाता 2014
195 गुप्टिल (237*) | टेलर (42) बनाम वेस्टइंडीज वेलिंगटन 2015
174 शुभमन (208) | रोहित (34) बनाम न्यूजीलैंड हैदराबाद 2023 *
* भारत की तरफ से 7वां दोहरा शतक
1 सचिन तेंदुलकर
1 वीरेंद्र सहवाग
3 रोहित शर्मा
1 ईशान किशन
1 शुभमन गिल