भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेला गया था। इस मैच को भारत ने 67 रन से अपने नाम कर लिया।
इस मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 373 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाये।
विराट ने 87 गेंद में 113 रन की शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 12 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 83 (67) और शुभमन गिल ने 70(60) रन की पारियां खेली।
इस मैच में कुछ रिकार्ड्स बने रहते हैं। तो आज हम आपको पहले वनडे मैच में बने रिकार्ड्स के बारे में बताने जा रहे है।
* श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा की आखिरी दस वनडे पारियां (इस मैच से पहले)
- 78
- 4
- 54
- 124*
- 104
- 16
- 2
- 208*
- 7
- 103
* वनडे में रोहित शर्मा की 27वीं 100+ ओपनिंग पार्टनरशिप (शिखर के साथ 18, केएल राहुल के साथ पांच, रहाणे के साथ तीन और गिल के साथ पहली)
* कोहली के द्वारा एक विरोधी के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन
- 2264* @61.18 बनाम श्रीलंका
- 2261 @66.50 बनाम वेस्ट इंडीज
- 2083 @54.81 बनाम ऑस्ट्रेलिया
- 1403 @61.00 बनाम दक्षिण अफ्रीका
* सबसे ज्यादा 300+ वनडे स्कोर एक विरोधी के खिलाफ
- 28 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत
- 22 भारत बनाम श्रीलंका*
- 21 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
- 18 भारत बनाम इंग्लैंड
* एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक
- 9 विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज
- 9 विराट कोहली बनाम श्रीलंका*
- 9 सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया
- 8 रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया
- 8 विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया
- 8 सचिन तेंदुलकर बनाम श्रीलंका
* किसी देश में सबसे ज्यादा वनडे शतक
- भारत में 20 विराट कोहली (99 पारी)*
- भारत में 20 सचिन तेंदुलकर (160)
- 14 हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका में (69)
- ऑस्ट्रेलिया में 14 रिकी पोंटिंग (151)
* कुसल मेंडिस के डेब्यू के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 0 पर आउट होने वाले खिलाड़ी
- 27 कुसल मेंडिस*
- 27 जॉनी बेयरस्टो
- 25 मोईन अली
- 24 कगिसो रबाडा