बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के खिलाफ पहले ही ओवर में हैट्रिक लेते हुए इतिहास रच दिया। वहीं इससे पहले उन्होंने साल 2022 का अंत शानदार तरीके से किया था।
इसके पीछे की वजह उनका 12 साल बाद भारतीय टेस्ट में वापसी करना था। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गयी दो टेस्ट मैचों की सीरीज में अपनी जगह बनाई थी।
हालांकि वो वीजा की दिक्कतों की वजह से पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। वहीं दूसरे टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 बल्लेबाजों को शिकार बनाया था।
रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के खिलाफ पहले ही ओवर में ली हैट्रिक
सौराष्ट्र और दिल्ली के बीच चल रहे रणजी ट्रॉफी खेल में, उनादकट ने इतिहास रचा और रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया। वह टूर्नामेंट के इतिहास में पहले ओवर में हैट्रिक हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बने।
सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव ने यह उपलब्धि तब हासिल की जब उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर पहले ध्रुव शौरी को बोल्ड किया और इसके बाद वैभव रावल को विकेटकीपर हार्विक देसाई कैच आउट करवाया।
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपनी हैट्रिक पूरी करने के लिए दिल्ली के कप्तान यश ढुल को एलबीडब्ल्यू आउट किया।
उनादकट यहीं नहीं रुके। उन्होंने इस मैच की पहली पारी में 12 ओवर गेंदबाजी की और 39 करते हुए 8 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी।
सौराष्ट्र के कप्तानी की शानदार गेंदबाजी की वजह से दिल्ली की टीम 35 ओवर में मात्र 135 के स्कोर पर सिमट गयी। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा रन ऑलराउंडर ऋतिक शौकीन ने बनाये।
उन्होंने 90 गेंद में 9 चौको और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने शिवांक वशिष्ठ (38) के साथ नौवें विकेट के लिए 80 रन जोड़े। दिल्ली के 6 बल्लेबाज 0 के स्कोर पर आउट हुए थे।
वहीं पहले दिन का खेल खत्म होने तक सौराष्ट्र ने 46 ओवर में एक विकेट खोकर 184 का स्कोर बना लिया था और उन्होंने 51 रन की बढ़त बना ली है।
सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई 124 गेंद में 15 चौको की मदद से 104 रन की शतकीय पारी खेलकर क्रीज पर टिके हुए थे। वहीं चिराग जानी 92 गेंद में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 44 रन बनाकर क्रीज पर थे।
इस मैच के लिए सौराष्ट्र की टीम
जय गोहिल, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), चिराग जानी, शेल्डन जैक्सन, अर्पित वासवदा, समर्थ व्यास, प्रेरक मांकड़, पार्थ भुत, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, युवराजसिंह डोडिया, जयदेव उनादकट (कप्तान)
इस मैच के लिए दिल्ली की टीम
ध्रुव शौरी, यश ढुल (कप्तान), जोंटी सिद्धू, आयुष बडोनी, वैभव रावल, लक्ष्य थरेजा (विकेटकीपर), ललित यादव, शिवांक वशिष्ठ, प्रांशु विजयरान, ऋतिक शौकीन, कुलदीप यादव