क्रिकेट जगत के लिए एक बड़ी हैरान कर देने वाली खबर आयी है। ऋषभ पंत सुबह-सुबह एक बड़ी दुर्घटना में घायल हो गए और यह घटना तब हुई जब भारतीय विकेटकीपर उत्तराखंड से दिल्ली लौट रहे थे।
रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मादपुर झाल के पास डिवाइडर से टकराकर उनकी कार में आग लग गई। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषभ को दिल्ली रेफर कर दिया गया है।
वहीं खबर मिली है कि ऋषभ को पहले रुड़की के सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उसे देहरादून के मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
Cricketer Rishabh Pant met with an accident on Delhi-Dehradun highway near Roorkee border, car catches fire. Further details awaited. pic.twitter.com/qXWg2zK5oC
— ANI (@ANI) December 30, 2022
दैनिक जागरण की रिपोर्ट्स के अनुसार ऋषभ की कार रेलिंग से टकराने के बाद आग लग गई, जिसे नियंत्रण में लाने में काफी कठिनाई हुई। चोट लगने के बाद पंत को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद इलाज शुरू हो गया है।
पंत की आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने ट्वीट किया, ‘ऋषभ पंत का हरिद्वार जिले में मंगलौर और नारसन के बीच एक्सीडेंट हो गया।
रुड़की के एक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अब देहरादून के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।”
बाहर निकलने के लिए उन्हें कार का शीशा तोड़ना पड़ा। दुर्घटना की तस्वीरों से पता चलता है कि ऋषभ के सिर और पैरों में चोटें आई हैं और पीठ पर जलने की चोटें आई हैं।
पंत को श्रीलंका के खिलाफ आगामी व्हाइट-बॉल सीरीज से बाहर रखा गया था क्योंकि उन्हें फरवरी की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कार्यक्रम के लिए एनसीए में शामिल होना था।
उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ भारत की दो टेस्ट मैचों की सीरीज जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। भारत ने इस सीरीज में बांग्लादेश का क्लीन स्वीप कर लिया था।
Praying for Rishabh Pant. Thankfully he is out of danger. Wishing @RishabhPant17 a very speedy recovery. Get well soon Champ.
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) December 30, 2022
पंत के एक्सीडेंट की खबर पर पूर्व खिलाड़ी , वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट करते हुए लिखा, “ऋषभ पंत के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। शुक्र है कि वह खतरे से बाहर हैं।”
पंत के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में दर्ज है 4000 से ज्यादा रन
बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज पंत के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 33 मैच खेले है और 43.67 के औसत की मदद से 2271 रन बनाये है। टेस्ट में उनके नाम 5 शतक और 11 अर्धशतक दर्ज है।
इसके अलावा उन्होंने 30 वनडे मैच भी खेले है और 34.6 के औसत की मदद से अपने खाते में 865 रन जोड़ने में कामयाब रहे है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 5 अर्धशतक देखने को मिले है।
वहीं पंत ने भारत को अभी तक 66 टी20 इंटरनेशनल मैचों में रिप्रेजेंट किया है और 126.54 के स्ट्राइक रेट की मदद से 987 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक जड़े है।
आईपीएल में बना चुके है 2500 से ज्यादा रन
ऋषभ के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 98 मैच खेले है और 147.97 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2838 रन बनाये है। आईपीएल में उनके नाम 1 शतक और 15 अर्धशतक दर्ज है।