भारतीय सलामी बल्लेबाजों के बीच मुकाबला अगले स्तर पर है। भारत को फिनिशर और पेस-बॉलिंग ऑलराउंडर के एरियाज में कमी का सामना करना पड़ सकता हैं।
हालांकि एक कैटेगरी जहां इस समय देश में प्रतिभा की बहुतायत है, वह बल्लेबाजी इकाई में ओपनिंग डिपार्टमेंट है। इस समय भारत में लगभग हर स्टेट में टॉप क्वॉलिटी वाले ओपनर हैं।
इसलिए, टेस्ट क्रिकेट में टीम के लिए पारी की शुरुआत करने वाले दो भारतीय सलामी बल्लेबाजों में से एक बनना गर्व की बात होती हैं।
भारत की तरफ से वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, मुरली विजय, शिखर धवन और कई अन्य जैसे कुछ महान भारतीय ओपनर हुए हैं। हालांकि सभी भारतीय ओपनर लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
इसी चीज को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको उन चार सलामी बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने सबसे खराब बल्लेबाजी औसत के साथ एक कैलेंडर ईयर का अंत किया।
नोट: 2000 के बाद से कम से कम 4 बार पारी की शुरुआत करने वाले बल्लेबाजों पर विचार किया गया है।
1. आकाश चोपड़ा- 12.55
लोकप्रिय कमेंटेटर और विश्लेषक आकाश चोपड़ा के पास एक कैलेंडर ईयर में एक भारतीय सलामी बल्लेबाज द्वारा सबसे खराब बल्लेबाजी औसत का रिकॉर्ड है। वर्ष 2004 में वापस, चोपड़ा का बल्लेबाजी औसत 12.55 था।
दाएं हाथ के बल्लेबाज आकाश के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 10 मैच खेले है और 23 के औसत की मदद से 437 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक देखने को मिले है।
2. मयंक अग्रवाल- 16.62
केएल राहुल की कर्नाटक टीम के साथी मयंक अग्रवाल के लिए 2020 टेस्ट क्रिकेट में एक भूलने वाला ईयर था। भारत के लिए पारी की शुरुआत करने वाले अग्रवाल का बल्लेबाजी औसत केवल 16.62 था।
उन्होंने जल्द ही टेस्ट टीम में अपनी जगह खो दी। हालत इस समय ऐसे चल रहे है कि ये दाएं हाथ का बल्लेबाज भारतीय टेस्ट टीम में वापसी कर पाए इसकी संभावना कम है।
मयंक के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 21 मैच खेले है और 41.33 के औसत की मदद से 1488 रन बनाये है। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 4 शतक, 2 दोहरे शतक और 6 अर्धशतक दर्ज है।
3. केएल राहुल- 17.12
मौजूदा भारतीय उप-कप्तान केएल राहुल ने 2022 में खेले गए टेस्ट में 17.12 के बल्लेबाजी औसत के बाद इस सूची में तीसरा स्थान हासिल किया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि राहुल को भविष्य के मैचों में कितने मौके मिलते हैं।
हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज हुई थी। इस सीरीज में राहुल अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे। इस वजह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।
दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 45 मैच खेले है और 34.26 के औसत की मदद से 2604 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 13 अर्धशतक लगाए है।
4. वसीम जाफर- 17.33
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर का वर्ष 2008 में बल्लेबाजी औसत 17.33 था। जाफर को उस वर्ष के बाद अवसर नहीं मिले, भले ही उन्होंने घरेलू क्रिकेट में ढेर सारे रन बनाए।
जाफर के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 31 मैच खेले है और 34.11 के औसत की मदद से 1944 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक ,2 दोहरे शतक और 11 अर्धशतक लगाए है।