भारत के युवा क्रिकेटर शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी।
उन्होंने चटोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा। तैजुल इस्लाम द्वारा आउट होने से पहले युवा खिलाड़ी ने पहली पारी में केवल 20 रन बनाए।
हालांकि, दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ने दूसरी पारी में बेहतरीन शतक बनाया जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरुरत थी। उन्होंने राहुल के साथ 70 रन की साझेदारी निभाई और टीम को बेहतरीन शुरुआत दी।
शुभमन गिल ने 152 गेंदों पर 110 रन की शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने दस चौके और तीन छक्के अपने नाम किए।
मैं टेस्ट में शतक नहीं बना पाने के बारे में विराट भाई से बात कर रहा हूं, इसलिए यह मेरे लिए खास रहा है: शुभमन गिल
शुभमन गिल ने दूसरे विकेट के लिए चेतेश्वर पुजारा के साथ 113 रन की अहम साझेदारी की। गिल ने टाइगर्स के खिलाफ अपने असाधारण बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए तारीफ बटोरी।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद शुभमन गिल ने कहा कि वह विराट कोहली से खेल के सबसे लंबे प्रारूप में शतक नहीं लगाने को लेकर बात कर रहे थे। ऐसा लगता है कि कोहली ने उन्हें गिल को बल्लेबाजी के बहुमूल्य टिप्स दिए होंगे।
पिछली बार जब गिल शतक बनाने के करीब आए थे तो गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान उन्होंने 91 रन बनाए थे। बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाने के बाद गिल ने कहा कि यह उनके लिए खास रहा।
गिल द्वारा कोहली की तारीफ करने के बाद ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। ट्विटर पर आयी प्रतिक्रियाओं में से कुछ यहाँ दी गयी है:
Kohli the leader https://t.co/FKeUXyVqZH
— VK🐐 (@goat18fc) December 16, 2022
वीके नाम के एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “कोहली द लीडर।”
Virat ❤️❤️, every youngster in India wants to bat with him. Lucky Gill, Ishan, sky are getting those chance
— M Hassii (@hassii_hun_yar) December 16, 2022
एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “विराट , भारत का हर युवा उनके साथ बल्लेबाजी करना चाहता हैं। लकी गिल, ईशान, आकाश को वो मौके मिल रहे हैं।”
King 👑 https://t.co/0Y6nVxythf
— HAST .MITHUN (@VKFORLIFE18) December 16, 2022
एक अन्य यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “किंग।”
Gill knows ball❤️
— Eyed (@meownces) December 16, 2022
— Arjun..! (@Arjuun99) December 16, 2022
Ask him to score one asap 😴 https://t.co/OMywZRCxB5
— • (@KohlifiedGal) December 16, 2022
Coming in next game
— Viru Sharma (@183_Mirpur) December 16, 2022
Kohli Inspiring Next Generation 🔥🔥
— ®. (@Dahmer____) December 16, 2022
King for Reason 💪🏻🔥
— 𝖯𝖺𝗇𝗄𝖺𝗃 𝖠𝗁𝗂𝗋𝗐𝖺𝗋❤️ (@impkdurg26) December 16, 2022
Under kohli leadership 🥰🤲
— Vadapav Square (@Kohli_Matterz) December 16, 2022
❤
— Santhosh Kumar (@Kohli_Addict) December 16, 2022
Choose 🐐
— FOR G O A T ¹⁸🐐 (@AbhiGoudVK18) December 16, 2022
इस बीच, भारतीय टीम ने मेजबान टीम के लिए 513 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। चेतेश्वर पुजारा ने भी दूसरी पारी में अपने करियर का सबसे तेज शतक जड़ा। उन्होंने 130 गेंद में 102 रन की पारी खेली।
अपनी इस पारी में उन्होंने 13 चौके जड़े। वहीं चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 102 ओवर में 6 विकेट खोकर 272 रन बना लिए थे और उन्हें मैच जीतने के लिए अभी 241 रन बनाने हैं।