भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन बांग्लादेश की पहली पारी 55.5 ओवर में 150 के स्कोर पर लुढ़क गयी थी।
इसके बाद भारत ने टी ब्रेक तक एक विकेट खोकर 39 ओवर में 140 रन बना लिए। तीसरे दिन का जब खेल शुरू हुआ तो बांग्लादेश ने मेहदी हसन मिराज (25) और एबादोत हुसैन (17) का जल्दी विकेट खो दिया।
इसी के साथ भारत को 254 की लीड मिली। मिराज को अक्षर पटेल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं हुसैन को कुलदीप यादव ने आउट किया। इसी के साथ कुलदीप ने बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट चटका डाले।
भारत की तरफ से पारी की शुरुआत करने कप्तान केएल राहुल और शुभमन गिल आये। दोनों ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और 15 ओवर में बिना विकेट खोये 36 रन बना लिए। इसके बाद लंच ब्रेक हो गया था।
जब लंच ब्रेक हुआ तब गिल 47 गेंद पर 15 रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं राहुल 43 गेंद में 3 चौको की मदद से 20 रन बनाकर खेल रहे थे।
वहीं जब लंच के बाद जब मैच शुरू हुआ तो दोनों बल्लेबाजों ने पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। इस साझेदारी को खालिद अहमद ने राहुल को आउट करते हुए तोड़ा।
राहुल ने 62 गेंद में 3 चौको की मदद से 23 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए चेतेश्वर पुजारा आये। वहीं इस बीच गिल ने अपना अर्धशतक जड़ा।
उन्होंने दूसरे विकेट के लिए पुजारा के साथ टी ब्रेक होने तक 70(99)* रन की साझेदारी कर ली है। तीसरे दिन जब टी ब्रेक हुआ तब भारत का स्कोर 39 ओवर में एक विकेट खोकर 140 था।
गिल 120 गेंद में 8 चौके और एक छक्के की मदद 80 रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं पुजारा 55 गेंद में 5 चौको की मदद से 33 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे।
आज जिस हिसाब से दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज गिल खेल रहे है वो टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक जड़ सकते हैं।
बांग्लादेश की तरफ से एकमात्र विकेट दाएं हाथ के तेज गेंदबाज खालिद महमूद ने लिया। उन्होंने भारतीय कप्तान केएल राहुल को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, यासिर अली, नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, एबादत हुसैन
भारत की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।