हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच हाल ही में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गयी थी। यह सीरीज बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने 2-1 से अपने नाम कर ली थी।
इस सीरीज के बाद दोनों टीमों दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भिड़ने जा रही है। इस सीरीज की शुरुआत 14 दिसंबर से होगी। भारत दो मैचों की टेस्ट सीरीज को जीतकर वनडे सीरीज में मिली हार का बदला लेना चाहेगा।
वहीं बांग्लादेश टीम की बात की जाए तो वो मेहमान टीम को झटका दे सकती हैं। मेजबान टीम ने हाल ही में भारत को वनडे सीरीज में मात दी है और वो आत्मविश्वास से भरे हुए है।
हेड टू हेड: IND vs BAN
दोनों टीमों के बीच अभी तक 11 टेस्ट मैच खेले गए है। इस दौरान भारतीय टीम का दबदबा साफतौर पर देखने को मिला हैं। भारत ने 9 टेस्ट मैच जीते हैं और 2 मैच ड्रा हुए है। बांग्लादेश का जीत का खाता खुलना बाकी है।
टीम न्यूज: IND vs BAN
भारत (IND)
रोहित शर्मा चोटिल होने के कारण पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे। ऐसे में टीम की कमान केएल राहुल के कंधों पर होगी। वहीं पारी की शुरुआत युवा बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन और शुभमन गिल कर सकते हैं।
दोनों पर टीम को अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी। वहीं मिडिल आर्डर में चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और केएल राहुल और ऋषभ पंत के कंधों पर होगी। भारत को पहला टेस्ट मैच जीतना है तो इन बल्लेबाजों को रन बनाने होंगे।
वहीं गेंदबाजी की बात की जाये तो रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, सौरभ कुमार, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव पर अच्छा प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी होगी।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएल राहुल (c), ऋषभ पंत (wk), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, सौरभ कुमार, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव
बांग्लादेश (BAN)
बांग्लादेश के लिए पारी की शुरुआत लिटन दास और अनामुल हक करते हुए दिखाई देंगे। दोनों ही बल्लेबाजों पर टीम को अच्छी शुरुआत करने की जिम्मेदारी होगी।
वहीं मिडिल आर्डर में नजमुल हुसैन शान्तो , कप्तान शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम और मेहदी हसन मिराज टीम को मजबूती प्रदान करेंगे। अगर बांग्लादेश को भारत के खिलाफ टेस्ट मैच जितना है तो इन सभी को रन बनाने होंगे।
इस चीज में इनका साथ बांग्लादेश के गेंदबाजों को भी देना होगा। गेंदबाजी की जिम्मेदारी शाकिब के अलावा मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, एबादोत हुसैन पर होगी।
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन: लिटन दास, अनामुल हक, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, एबादोत हुसैन
IND vs BAN मैच डिटेल्स
स्थान: जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटोग्राम
दिनांक और समय: 14 दिसंबर सुबह 09:30 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: सोनी लिव
पिच रिपोर्ट: IND vs BAN
चैटोग्राम की पिच पहले, दूसरे और तीसरे दिन बल्लेबाजी के लिए अच्छी है। बाद के स्टेज में स्पिनरों को कुछ मदद मिलेगी। कुल मिलाकर, यह ज्यादा धीमा नहीं होगा। 280 यहां पहली पारी का औसतन स्कोर है।