इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का ख़िताब चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नाम कर लिया है। धोनी की कप्तानी में चौथी बार ट्रॉफी अपने नाम की है।
आईपीएल 2021 का फाइनल के लिए चेन्नई का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुआ था और फाइनल मैच में चेन्नई ने कोलकाता को 27 रनों से हरा दिया था।
आईपीएल-2021 में सभी टीमों में से कई खिलाड़ियों ने आईपीएल 2021 में अपनी छाप छोड़ी है। आईपीएल 2021 का पहला चरण जो भारत में हुआ था उसमें बल्लेबाज़ों का बोलबाला रहा वहीं दूसरा चरण जो यूएई में खेला गया उसमे गेंदबाज़ हावी रहे।
खेले गए मैचों में जहां बल्लेबाजों का दबदबा रहा। आईपीएल 2021 में बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन किया।
तो चलिए आज हम आपको आईपीएल 2021 के सभी बेहतरीन खिलाड़ियों को मिलाकर एक मजबूत प्लेइंग इलेवन के बारे में बताने जा रहे है।
सलामी बल्लेबाज़- फाफ डु प्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़
मिडिल आर्डर– विराट कोहली, संजू सैमसन (विकेटकीपर) और ग्लेन मैक्सवेल
हालांकि विराट कोहली ने आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ओपनिंग की थी लेकिन आईपीएल 2021 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन में वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे।
कोहली ने इस साल 15 मैचों में 119.46 के स्ट्राइक रेट के साथ 405 रन बनाये। उनके अलावा इस टीम के अन्य दो मिडिल आर्डर बल्लेबाज़ संजू सैमसन और ग्लेन मैक्सवेल है।
मैक्सवेल आईपीएल 2021 में 513 रन के साथ सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामलें में पांचवें स्थान पर काबिज़ थे। जबकि सैमसन ने आईपीएल 2021 में 484 रन बनाये थे और रन बनाने वालों की सूची में छठे स्थान पर रहे।
ऑलराउंडर- वेंकटेश अय्यर, मोइन अली और रविंद्र जडेजा
वेंकटेश अय्यर और मोइन अली इस प्लेइंग इलेवन के बेहतरीन ऑल राउंडर रहेंगे क्योंकि दोनों ने ही इस साल कमाल का प्रदर्शन किया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए दूसरे चरण में खेलने वाले वेंकटेश ने 10 मैचों में 128.47 के स्ट्राइक रेट के साथ 370 रन बनाये और जैसे ही वो टीम में आये वैसे ही कोलकाता नाइट राइडर्स की किस्मत बदल गयी।
क्योंकि टीम ने पहले चरण में 7 में से सिर्फ़ 2 मैच जीते थे लेकिन दूसरे चरण में 7 में से 5 मैच जीतकर पहले प्लेऑफ में जगह बनाई उसके बाद फाइनल तक पहुंचे।
जबकि, मोइन अली ने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए इस सीज़न में 15 मैच खेले और 137.30 के स्ट्राइक रेट के साथ 357 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला।
अली ने गेंदबाज़ी में भी 6.35 के इकॉनमी से 6 विकेट लिए थे। वहीं भारतीय स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 16 मैच खेले और 13 विकेट लेने के साथ-साथ 227 रन भी बनाये
गेंदबाज़- हर्षल पटेल, आवेश खान और राशिद खान
हर्षल पटेल आईपीएल इतिहास में सबसे ज़्यादा विकेट लेकर पर्पल और पहले अनकैप्ड क्रिकेटर बने। हर्षल ने आईपीएल 2021 में 15 मैचों में 8.14 इकॉनमी से 32 विकेट हासिल किये।
आईपीएल के इतिहास में हर्षल पटेल एक सीज़न में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। आईपीएल 2021 में अनकैप्ड भारतीय तेज गेंदबाज़ आवेश खान भी थे जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया।
दिल्ली कैपिटल्स की और से खेलने वाले आवेश खान ने 16 मैचों में 24 बल्लेबाज़ों को आउट किया और इस दौरान उनका इकॉनमी 7.37 का रहा।
उनके अलावा आईपीएल की बेस्ट प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने वाले आखिरी खिलाड़ी सनराइज़र्स हैदराबाद के स्टार स्पिन गेंदबाज़ राशिद खान है।
जिन्होंने आईपीएल-2021 में 18 विकेट चटकाए है। हालांकि, वह वरुण चक्रवर्ती और युजवेंद्र चहल ने भी 18 विकेट लिए थे लेकिन राशिद खान ने इनके मुकाबले काफ़ी कम मैच खेले थे।
आईपीएल 2021 की बेस्ट प्लेइंग XI:
फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, संजू सैमसन, ग्लेन मैक्सवेल, वेंकटेश अय्यर, मोइन अली, रविन्द्र जड़ेजा, हर्षल पटेल, आवेश खान, राशिद खान