बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद भारत मेजबान देश से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। मोहम्मद शमी कंधे की चोट के कारण सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
ऐसे में शमी की जगह लेने के लिए नवदीप सैनी और उमरान मलिक के नाम सबसे आगे चल रहा था। हालाँकि जयदेव उनादकट को शमी की जगह टीम में शामिल किया गया है।
14 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए जयदेव उनादकट के भारतीय टीम में चुने जानें पर ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही है।
बांग्लादेश सीरीज के लिए टेस्ट टीम में जयदेव उनादकट को चुना गया
12 साल पहले की बात है उनादकट आखिरी बार टीम इंडिया के लिए खेले थे। 19 साल के उनादकट ने काफी उम्मीदें दिखाई थीं और इसलिए अटैक में विविधता लाने के लिए उनादकट को चुना गया।
दूसरी ओर, सौराष्ट्र का तेज गेंदबाज घरेलू सर्किट में शानदार रहा है। जबकि उन्होंने कुछ सीजन पहले रणजी ट्रॉफी में एक तेज गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ा था।
उन्होंने अपनी कप्तानी में सौराष्ट्र को रणजी ट्रॉफी का चैंपियन बनाया है। उनादकट ने हाल ही में सौराष्ट्र को विजय हजारे ट्रॉफी 2022 चैंपियनशिप के लिए कप्तानी की थी।
इस दौरान उनादकट ने अपनी बल्लेबाजी स्किल्स में भी सुधार किया और अब उन्हें एक गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में देखा जाता हैं।
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में भारत को बांग्लादेश के खिलाफ तेज आक्रमण में अनुभव की दरकार है। हालाँकि सिराज अभी भी XI में जगह बनाने के लिए पसंदीदा है, उनादकट को भी मौका मिलने की संभावना है।
उनादकट की वापसी पर ट्विटर पर आयी प्रतिक्रियाएं
इस बीच, ट्विटर पर फैंस खुश थे कि उनादकट ने आखिरकार भारतीय टीम में अपनी जगह बना ली। हाल ही के सालों में उन्हें केवल उनके आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर आंका गया है।
हालांकि, अन्य दो प्रारूपों में और यहां तक कि घरेलू टी20 में भी उनादकट शानदार रहे हैं। भारतीय टीम के लिए उनके चयन पर ट्विटर पर आयी प्रतिक्रियाओं में से कुछ यहाँ दी गयी है:
Wow…
A Test call up 12 years after debut.— Sumit Sundriyal 🇮🇳 (@SumitSun14) December 10, 2022
सुमित नाम के एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “बहुत खूब…डेब्यू के 12 साल बाद टेस्ट में वापसी।”
Good move. Left arm seamer was required to bring in a variation. https://t.co/wEHgHSEUft
— JAIRAM (@jairamms10) December 10, 2022
जयराम नाम के एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “अच्छा कदम। बदलाव लाने के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की जरूरत थी।”
The one who made this change should be made indian selector asap https://t.co/D5FtV0MMIa
— Camlin Oil Pastels (@Camlintweets) December 10, 2022
एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “जिसने यह बदलाव किया है उसे जल्द से जल्द भारतीय चयनकर्ता बनाया जाना चाहिए।”
Victory for ranji cricket finally. Warra move by BCCI to not sneak in Umrand Malik and Kuldeep Sen on pace quota
— • (@HessonHive) December 10, 2022
Finally sense prevail and he got his due. Go well Unadkat you are my biggest hope for next 3-5 years for providing and giving holding job to ICT which somehow has gone missing since Ishant departure https://t.co/xCUK8UZop2
— Rahul Sharma (@rahul95_sharma) December 10, 2022
A very good decision, his domestic performance in last years has been outstanding.
Really wanted to see how he will do at international level if gets chance.
Make it count man @JUnadkat https://t.co/SOx6xbrzh7— NITISH (@nitish_tweets_) December 10, 2022
Rightly deserved call back after hard domestic grind. #BANvsIND https://t.co/MV2t3eR8Fa
— Aswin S C (@ASWINSE82219194) December 10, 2022
Siraj and Umesh will play ahead of him. Don’t think India will go in with three pacers. https://t.co/0xzjTor5HR
— Rohan (@rohanck31) December 10, 2022
Woah!!!! Had predicted this the moment MI bought him at the auction, he was gonna make a Test comeback and it was written!!! https://t.co/DWxBW6abIc
— Gaurav (@GauravZeeshanx2) December 10, 2022
I don't understand mindset of the bcci officials….he is performing quite well in Ranji for a long time….he should get a chance in tests a bit earlier but he got IPL contracts
— Muhbola Boyfriend (@funnyDrugDler) December 10, 2022
Richly deserved he has been superb in ranji people hate him so much because of his below avg performance in IPL you should remember t20 and test are different same goes to pant he is test player given too many chances but miserable still no one is dropping Lunt
— ZEEL (@zeel12348765) December 10, 2022