भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका में खेला गया था। इस मैच में बांग्लादेश ने भारत को 5 रन से हरा दिया और सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।
बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में बांग्लादेश ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया।
उन्होंने हसन महमूद की जगह नासुम अहमद को शामिल किया। वहीं भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किये। उन्होंने शाहबाज अहमद की जगह अक्षर पटेल को खिलाया।
अलावा चोटिल तेज गेंदबाज कुलदीप सेन की जगह उमरान मलिक को खिलाया। बांगलदेश की तरफ से पारी की शुरुआत करने अनामुल हक और लिटन दास आये।
हालांकि मेजबान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि दूसरे ही ओवर में अनामुल 9 गेंद में 2 चौको की मदद से 11 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हो गए।
इसी ओवर में कप्तान रोहित शर्मा कैच पकड़ने के चक्कर में अपनी अंगूठे को चोटिल करवा बैठे थे और मैदान से बाहर भी चले गए थे। उनकी जगह केएल राहुल ने टीम की कप्तानी की थी।
उनके आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए नजमुल हुसैन शान्तो आये। वहीं थोड़ी देर बाद सिराज ने कप्तान लिटन को भी आउट कर दिया। लिटन ने 23 गेंद में एक चौके की मदद से 7 रन बनाये।
वहीं थोड़ी देर बाद उमरान ने शान्तो बोल्ड कर दिया। शान्तो ने 35 गेंद में 3 चौको की मदद से 21 रन बनाये। शान्तो के आउट होने के बाद क्रीज पर मुशफिकुर रहीम बल्लेबाजी करने के लिए आये।
हालांकि कुछ ही देर बाद वाशिंगटन सुंदर ने शाकिब को 8(20) रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए महमूदुल्लाह आये।
सुंदर ने थोड़ी देर बाद रहीम को 12(24) रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। उनके आउट होने के बल्लेबाजी करने आये अफीफ हुसैन को सुंदर ने गोल्डन डक पर आउट कर दिया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये पिछले मैच के हीरो मेहदी हसन मिराज ने सातवें विकेट के लिए महमूदुल्लाह के साथ 147(165) रन की बेहतरीन साझेदारी की और टीम को संकट से निकाला।
इस साझेदारी को उमरान ने महमूदुल्लाह को आउट करते हुए तोड़ा। महमूदुल्लाह ने 96 गेंद में 7 चौको की मदद से 77 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए नासुम अहमद आये।
मिराज ने नासुम के साथ आठवें विकेट के लिए तेजी से 54(23)* रन जोड़े। इस वजह से बांग्लादेश 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 271 रन का स्कोर खड़ा किया।
मिराज 83 गेंद में 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 100 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं नासुम 11 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट वाशिंगटन सुंदर ने लिए। उनके अलावा उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे।
वहीं दीपक चाहर ने 3 ओवर गेंदबाजी की। इसके बाद उन्हें हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई और वो दोबारा मैदान पर गेंदबाजी करने नहीं आ सके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत करने विराट कोहली और शिखर धवन आये। हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि कोहली दूसरे ओवर में एबादोत हुसैन की गेंद पर बोल्ड गए।
कोहली ने 6 गेंद में एक चौके की मदद से 5 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए श्रेयस अय्यर आये।
हालांकि थोड़ी देर बाद तीसरे ओवर में मुस्ताफिजुर रहमान ने शिखर को 8(10) रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।
उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर वाशिंगटन सुंदर क्रीज पर आये। हालांकि वो श्रेयस का ज्यादा देर साथ नहीं दे पाए और 19 गेंद में एक चौके की मदद से 11 रन बनाकर शाकिब की गेंद पर आउट हो गए।
उनके आउट होने के बाद क्रीज पर केएल राहुल आये। उन्होंने धीमी गति से श्रेयस के साथ 26(51) रन जोड़े। इस साझेदारी को मेहदी हसन मिराज ने राहुल को आउट करते हुए तोड़ा।
राहुल ने 28 गेंद में 14 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद अक्षर पटेल क्रीज पर आये। अय्यर ने उनके साथ 5वें विकेट के लिए 107(101) रन जोड़े। इस साझेदारी को मिराज ने अय्यर को आउट करते हुए तोड़ा।
अय्यर ने 102 गेंद में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 82 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए शार्दुल ठाकुर आये।
वहीं थोड़ी देर बाद एबादोत हुसैन ने अक्षर को आउट कर दिया। अक्षर ने 56 गेंद में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 56 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद दीपक चाहर आए।
हालांकि थोड़ी देर बाद शार्दुल को 7(23) रन के निजी स्कोर पर शाकिब ने आउट कर दिया। उनके आउट होने के बाद चोटिल कप्तान रोहित शर्मा आये। वहीं थोड़ी देर बाद एबादोत ने दीपक को आउट कर दिया।
दीपक 18 गेंद में एक छक्के की मदद से 11 रन बनाकर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर मोहम्मद सिराज बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आये।
रोहित शर्मा ने 46वां करने आये एबादोत हुसैन के ओवर में 2 छक्के और एक चौका जड़ा। वहीं 48वां ओवर मुस्ताफिजुर रहमान ने सिराज के सामने मेडन डाला।
2 ओवर में भारत को जीत के लिए 40 रन बनाने थे। इसके बाद रोहित ने 49वां करने आये महमूदुल्लाह के ओवर में 2 छक्के जड़े। हालांकि इस ओवर की आखिरी गेंद पर सिराज आउट हो गए।
इस ओवर में रोहित के दो कैच भी छूटे थे। आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 20 रन बनाने थे। अंत में भारतीय टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 266 रन ही बना पायी।
रोहित शर्मा ने बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगने के बावजूद 28 गेंद में 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 51* रन की पारी खेली।
वहीं उमरान मलिक 0 के स्कोर पर नाबाद रहे। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट तेज गेंदबाज एबादोत हुसैन ने अपने नाम किये।
उनके अलावा 2-2 विकेट मेहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन ने लिए। वहीं मुस्ताफिजुर रहमान और महमूदुल्लाह ने एक-एक बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया।