पाकिस्तान जल्द ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप सीरीज की मेजबानी करेगा। 2005 के बाद पहली बार इंग्लैंड की टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान पहुंची है।
सीरीज की शुरुआत एक दिसंबर से हो रही है। दोनों देशों ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले सात मैचों की टी20 इंटरनेशनल खेली थी, लेकिन उस सीरीज में इंग्लैंड की टीम से अधिकांश बड़े नाम गायब थे।
अब, बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टेस्ट टीम पूरी ताकत वाली टीम के साथ पाकिस्तान में पहुंचे हैं, और वे इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया की तरह ही एक ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज यहाँ पर जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे।
इंग्लैंड के आखिरी बार पाकिस्तान की सरजमीं पर टेस्ट मैच खेलने के बाद से काफी कुछ बदल गया है। दोनों देशों के बीच आखिरी टेस्ट नवंबर-दिसंबर 2005 में हुआ था।
घरेलू टीम ने उस मैच को एक पारी और 100 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। मोहम्मद यूसुफ घरेलू टीम के हीरो थे क्योंकि उन्होंने पहली पारी में 223 रन बनाए और टीम को 636/8 का स्कोर बनाने में मदद की।
उस मैच के 22 खिलाड़ियों में से केवल तीन ने अभी तक संन्यास लेने की घोषणा नहीं की है। तो आज हम आपको उन्हीं तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है।
1. शोएब मलिक
अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक ने उस सीरीज में घरेलू टीम के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत की। उन्हें पहली पारी में मैथ्यू होगार्ड ने 0 के स्कोर पर आउट कर दिया दिया।
वहीं मलिक ने इंग्लैंड की पहली पारी में तीन विकेट लिए थे। दाएं हाथ के बल्लेबाजी ऑलराउंडर मलिक ने 2015 में टेस्ट से संन्यास ले लिया है।
हालांकि उन्होंने सीमित ओवरों के प्रारूप से अभी तक संन्यास नहीं लिया है। शोएब मलिक ने पाकिस्तान के लिए 35 टेस्ट मैच खेले है और 35.15 के औसत की मदद से 1898 रन बनाये है।
इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक, एक दोहरा शतक और 8 अर्धशतक देखने को मिले है। टेस्ट क्रिकेट में उनका हाईएस्ट स्कोर 245 रन है।
2. कामरान अकमल
लिस्ट में शामिल होने वाले एक अन्य दिग्गज खिलाड़ी कामरान अकमल हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ने उस मैच में 242 गेंदों पर 154 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने स्टंप्स के पीछे तीन कैच भी लपके थे।
दाएं हाथ के बल्लेबाज अकमल ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था। हालांकि उन्होंने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा नहीं कहा है।
अकमल ने अभी तक 53 टेस्ट मैच खेले है और 30.79 के औसत की मदद से 2648 रन बनाये है। टेस्ट में उनके नाम 6 शतक और 12 अर्धशतक दर्ज है।
3. लियाम प्लंकेट
इस लिस्ट में इंग्लैंड के इकलौते खिलाड़ी तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट हैं। उन्होंने उस टेस्ट में दो पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी थी।
प्लंकेट ने यूनाइटेड किंगडम छोड़ दिया है, और अब, वह इंटरनेशनल एरिया में संयुक्त राज्य अमेरिका को रिप्रेजेंट करने के लिए तैयार हैं।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 13 टेस्ट मैच खेले है और 37.46 के औसत की मदद से 41 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। वहीं उन्होंने एक बार 5 विकेट हॉल किया है।