भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच मैकलीन पार्क, नेपियर में खेला गया था। यह मैच बारिश की वजह से टाई हो गया। भारत ने यह सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली।
इस मैच में भारतीय टीम ने वाशिंगटन सुंदर की जगह हर्षल पटेल को प्लेइंग इलेवन को शामिल किया। वहीं कीवी टीम ने कप्तान केन विलियमसन की जगह मार्क चैपमैन को शामिल किया।
केन मेडिकल अपोईंमेंट के चलते इस मैच में नहीं खेल सके। उनकी जगह कप्तानी अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउथी ने की। उन्होंने इस मैच में जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बारिश के कारण मैचों थोड़ी देर से शुरू हुआ था।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम 19.4 ओवरों में 160 रन पर ढेर हो गयी। उन्होंने अपने अंतिम 6 विकेट 14 रन रन के अंदर खो दिए। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेवोन कॉनवे ने बनाये।
कॉनवे ने 49 गेंद में 59 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के जड़े। उनके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 33 गेंद में 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 86(63) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। इसी वजह से न्यूज़ीलैंड टीम इस स्कोर तक पहुंच पायी थी।
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4-4 विकेट तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह ने लिए। एक विकेट हर्षल लेने में सफल रहे। वहीं एक विकेट रन आउट के रूप में आया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ईशान किशन दूसरे ही ओवर में एडम मिल्ने की गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने 11 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 10 रन बनाये।
उनके आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए सूर्यकुमार यादव आये। हालांकि थोड़ी देर बाद ऋषभ पंत साउथी की शार्ट गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए।
पंत ने 5 गेंद में 2 चौको की मदद से 11 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर श्रेयस अय्यर आये। इसके बाद साउथी ने अगली गेंद भी शार्ट डाली और अय्यर को गोल्डन डक पर आउट कर दिया।
उनके आउट होने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने के लिए आये। उन्होंने सूर्या के साथ चौथे विकेट के लिए 39(22) रन जोड़े। इस साझेदारी को ईश सोढ़ी ने स्काई को आउट करते हुए तोड़ा।
स्काई ने 10 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 13 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए दीपक हुड्डा उतरे।
वहीं जब टीम का स्कोर 9 ओवर में 4 विकेट खोकर 75 रन था तभी बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ गया। हार्दिक 30(18) और हुड्डा 9(9) रन बनाकर खेल रहे थे।
डकवर्थ लुईस नियम के तहत टीमों के स्कोर बराबर थे और इस वजह से मैच टाई घोषित कर दिया गया। कीवी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट कप्तान साउथी ने लिए। वहीं मिल्ने और ईश सोढ़ी ने एक-एक विकेट लिया।
भारत की प्लेइंग इलेवन
ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग इलेवन
फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी (कप्तान), एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन।