टी-20 फॉर्मेट में पल-पल में मैच बदल जाता है। जीतने वाली टीम हारने लगती है और हारने वाली टीम जीतने लगती है और इस चक्कर में मैच कई बार लास्ट ओवर तक चला जाता है।
जहां रोमांच सर चढ़कर बोलता है। टी-20 क्रिकेट की बात हो रही हो और उसमें आईपीएल की बात न की जाए ये तो नामुमकिन है। आईपीएल में कई ऐसे मैच हुए है जो आखिरी ओवर तक गए है और मैच जीतने के लिए कई बार अंतिम गेंद बल्लेबाज़ को छक्के लगाने की जरूरत पड़ती है।
कई बार तो ऐसा हुआ है जब बल्लेबाज़ ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत भी दिलाई हो। तो चलिए आज हम आपको उन भारतीय बल्लेबाज़ों के बार में बताएंगे, जिन्होंने आईपीएल इतिहास में आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को मैच जितवाया हो।
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा आईपीएल में तीन बार आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को मैच जितवा चुके हैं। रोहित अब बतौर ओपनर बल्लेबाज़ी करने के लिए आते है लेकिन आईपीएल के शुरुआती सीज़न में वो मिडिल आर्डर में बल्लेबाज़ी करने के लिए आते थे।
ऐसे में उन्होंने कई बार बतौर फिनिशर भी मैच खेला है। रोहित शर्मा ने आईपीएल 2009 में डेक्कन चार्जर्स की तरफ़ से खेलते हुए आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ जीत दिलवाई थी।
इसके बाद रोहित आईपीएल 2011 और 2012 में भी मुंबई इंडियंस की तरफ़ से खेलते हुए पुणे वारियर्स और डेक्कन चार्जर्स के ख़िलाफ़ आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच जितवा चुके हैं।
अंबाती रायुडू
आईपीएल 2011 में मुंबई इंडियंस की और से खेलते हुए अंबाती रायुडू ने कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ आख़िरी गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिला दी। अंबाती रायुडू ने उस मैच में 6 गेंदों पर 17 रन बनाये थे।
इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 175 रन का स्कोर बनाया था लेकिन अंबाती रायुडू द्वारा आखिरी गेंद पर लगे छक्के की वज़ह से टीम ने मैच जीत लिया।
सौरभ तिवारी
आईपीएल 2012 में सौरभ तिवारी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ़ से खेलते थे और उस सीज़न में वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे लेकिन आरसीबी और पुणे के बीच खेले गए इस मैच में पुणे वारियर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में182 रनों का स्कोर बनाया।
इस मैच की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर सौरभ तिवारी ने पुणे वॉरियर्स के मुँह से मैच छीनकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की झोली में डाल दिया।
महेंद्र सिंह धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स को चार बार आईपीएल का ख़िताब जितवाने वाले लीजेंड महेंद्र सिंह धोनी ने कई बार आखिरी ओवर में छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई है। धोनी क्यों दुनिया के सबसे बेहतरीन फिनिशर्स में से एक है ये आप उनके आईपीएल के रिकॉर्ड और इंटरनेशनल रिकॉर्ड को देखकर पता लगा सकते है।
आईपीएल-2016 में चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच में अक्षर पटेल की अंतिम गेंद पर छक्का लगाते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स को जीत दिला दी। उस मैच में धोनी ने अर्धशतक जड़ा था।
रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा की गिनती वर्तमान समय में भारतीय क्रिकेटरों और दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में की जाती है। इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के शुरुआती दिनों में जडेजा सिर्फ़ अपनी गेंदबाज़ी के लिए जानें जाते थे लेकिन बीते कुछ सालों में उन्होंने मैदान पर बल्ले और गेंद दोनों से ही बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है।
आईपीएल-2020 में, चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हुए केकेआर के ख़िलाफ़ रविन्द्र जडेजा ने मात्र 11 गेंदों में 31 रनों की शानदार पारी खेलकर दिखाई थी। इसी पारी में जडेजा ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई थी।
चेन्नई की टीम उस मैच में जीतने के लिए 173 रन बनाने थे और वो जडेजा की इस बेहतरीन पारी की मदद से बना लिए।
केएस भरत
भारतीय युवा बल्लेबाज केएस भरत अभी सिर्फ़ आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट ही खेल रहे है लेकिन अपने प्रदर्शन से उन्होंने सभी को इम्प्रेस करके दिखाया है।
केएस भरत ने आईपीएल-2021 के लीग चरण के अंतिम मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की और से खेलते हुए नाबाद 78 रन बनाए, जिसमें उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का भी जड़ा था। दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच में आरसीबी को 165 रनों का लक्ष्य दिया था।