इंडियन प्रीमियर लीग के अब तक 14 एडिशन हो चुके हैं। दुनियाभर के क्रिकेट इसमें खेलते है और अपनी छाप छोड़ जाते है और कई खिलाड़ी अपने छाप छोड़ने में नाकाम रहते है।
आईपीएल के एक सीज़न में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले को ऑरेंज कैप दी जाती है। ऑरेंज कैप पर 9 विदेशी खिलाड़ियों क्रिस गेल( 2011,2012 ), डेविड वार्नर(2015, 2017, 2019), शॉन मार्श(2008), मैथ्यू हेडन(2009), माइकल हसी(2013), केन विलियमसन(2018) ने अपना कब्ज़ा जमाया है।
लेकिन कई भारतीय खिलाड़ी भी ऐसे है। जिन्होंने ऑरेंज कैप अपने नाम की है। तो चलिए आपको बाते है आईपीएल के इन 14 सालो में किन-किन भारतीयों ने ऑरेंज कैप अपने नाम की है।
सचिन तेंदुलकर
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने न जानें कितने ही इंटरनेशनल रिकॉर्ड बनाये है और तोड़े है। सचिन आईपीएल में भी रन बनाने के मामलें में किसी से पीछे नहीं है।
वो पहले भारतीय खिलाडी थे जिन्होंने ऑरेंज कैप थी। आईपीएल के शुरुआती दो सीजन में सचिन तेंदुलकर चोट के कारण ज़्यादा मैच नहीं खेले थे और उन्होंने टी 20 क्रिकेट भी बहुत कम खेला था।
उन्होंने बहुत कम समय में आईपीएल में अपने आप को ढाल लिया था। सचिन ने आईपीएल-2010 में 15 मैचों में 47.53 के औसत और 132.61 के स्ट्राइक रेट से सबसे ज़्यादा 618 रन बनाये थे और ऑरेंज कैप अपने नाम की थी।
इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 89 रन था और साथ ही साथ उस सीज़न में उनके बल्ले से 5 अर्धशतक भी निकले थे।
वैसे सचिन ने आईपीएल के इतिहास में 78 मैच खेल है और 34.83 के औसत और 119.81 के स्ट्राइक रेट के साथ 2334 रन बनाये है और इस दौरान उन्होंने 1 शतक और १३ अर्धशतक भी जड़े है।
रॉबिन उथप्पा
रोबिन उथप्पा ने एक दो आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है बाकी वो कितने शानदार खिलाड़ी है। इसका अंदाज़ा आप उनके आईपीएल के रिकॉर्ड को देखकर लगा सकते है।
आईपीएल 2014 में जिस दूसरी बार चैंपियन बना था। उस सीज़न में उथप्पा ने सबसे ज़्यादा 16 मैचों में 44.00 के औसत और 137.78 के स्ट्राइक रेट के साथ 660 रन ठोंके थे।
इस दौरान 5 अर्धशतक जड़े थे। ये आईपीएल बार हुआ था कि जब किसी ऑरेंज कैप होल्डर ने आईपीएल ट्रॉफी भी जीती हो।
विराट कोहली
आईपीएल 2016 कोहली के लिए सुनहरा साल था। वो उस साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए हर मैच में रन बना रहे थे। चाहें तेज गेंदबाज़ हो या स्पिन गेंदबाज़ हर गेंदबाज़ की वो धुनाई अच्छे से कर रहे थे।
रन मशीन के नाम से मशहूर कोहली ने उस सीज़न में 16 मैचों में 81.08 की औसत और 152.03 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 973 रन अपने नाम किये थे।
उन्होंने उस सीज़न में 7 अर्धशतक और 4 शतक भी जड़े थे। वो अपनी टीम को फाइनल तक लेकर गए थे लेकिन फाइनल में सनराइज़र्स हैदराबाद से उन्हें हार का सामना करना पड़ा लेकिन उस सीज़न में कोहली ने ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली थी।
केएल राहुल
केएल राहुल पिछले कुछ आईपीएल में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। यूएई में हुए आईपीएल-2020 में सबसे ज़्यादा रन बनाते हुए ऑरेंज कैप अपने नाम की।
केएल राहुल को पहले एक टेस्ट क्रिकेट बल्लेबाज़ के रूप में जाना जाता था लेकिन आईपीएल में उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया है वो काबिलेतारीफ है।
राहुल ने आईपीएल-2020 में 14 मैच खेले है और 129.34 के स्ट्राइक रेट और 55.83 के औसत के साथ 670 रन बनाये है और इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 5 अर्धशतक भी निकले है।
ऋतुराज गायकवाड़
आईपीएल इतिहास में सबसे कं उम्र में ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ ने इस साल के आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ़ से खेलते हुए ऑरेंज कैप अपने नाम की थी।
जब कोरोना के कारण भारत में आईपीएल रोक दिया गया था तब श्रीलंका के दौरे पर उन्होंने भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू कर लिया था। उसके बाद जब आईपीएल 2021 का दूसरा चरण यूएई में हुई उन्होंने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखा।
ऋतुराज ने आईपीएल के 16 मैचों में में 45.35 की औसत और 136.26 के स्ट्राइक रेट के साथ 635 रन बनाए है और इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक भी जड़े है।