टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सभी को उम्मीद थी कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम दूसरी बार टी20 का चैंपियन बन जाएगा लेकिन सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी और वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
अब भारतीय क्रिकेट टीम न्यूज़ीलैंड का दौरा करेगी जहां वो तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। सीरीज की शुरुआत 18 नवंबर को टी20 इंटरनेशनल सीरीज के साथ शुरू होगी।
इस दौरे पर खेली जानें वाली टी20 इंटरनेशनल और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस दौरे के लिए केएल राहुल, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए चुनी गयी 15 सदस्यीय भारतीय टीम में से 7 खिलाड़ी भारत की उड़ान भरेंगे। वहीं 9 खिलाड़ी न्यूजीलैंड के लिए रवाना होंगे।
वहीं जो 7 भारत लौट रहे है उनमें से 2 खिलाड़ी ऐसे है जिन्हें अब टी20 इंटरनेशनल में टीम को रिप्रेजेंट करने का मौका न मिले।
हार्दिक पांड्या न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए संभालेंगे कप्तानी
न्यूज़ीलैंड दौरे पर कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जिन्हें भविष्य के लिए तैयार किया जाएगा। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम की कमान हार्दिक पांड्या के कंधों पर होगी।
टी20 इंटरनेशनल सीरीज खत्म होने के बाद भारत कीवी टीम के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगा जिसकी कमान सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के हाथों में होगी।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 से 7 सदस्य टीम जो वापस भारत आ रही है,उसमें से दो ऐसे सीनियर खिलाड़ी भी शामिल हैं जिन्हें अब शायद ही दोबारा टी20 इंटरनेशनल में टीम को रिप्रेजेंट करने का मौका मिले।
ये दो खिलाड़ी 37 वर्षीय दिनेश कार्तिक और 35 वर्षीय रविचंद्रन अश्विन हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हुआ सेमीफाइनल अश्विन का आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच हो सकता हैं।
वहीं दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अपना आखिरी मैच वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। उनका भी ये आखिरी मैच ही समझे।
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम
हार्दिक (कप्तान), शुभमन, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार, अय्यर, पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन, चहल, कुलदीप,अर्शदीप, हर्षल, सिराज, भुवनेश्वर, उमरान।
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
धवन (कप्तान), गिल, दीपक हुड्डा, सुर्या, श्रेयस अय्यर, ऋषभ (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल, शाहबाज, युजवेंद्र चहल , कुलदीप यादव, अर्शदीप, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।
न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए भारत का शेड्यूल
पहला टी20 इंटरनॅशनल मैच: 18 नवंबर, वेलिंगटन
दूसरा टी20 इंटरनॅशनल मैच: 20 नवंबर, माउंट माउंगानुई
तीसरा टी20 इंटरनॅशनल मैच: 22 नवंबर, नेपियर
पहला वनडे: 25 नवंबर, ऑकलैंड
दूसरा वनडे: 27 नवंबर, हैमिल्टन
तीसरा वनडे: 30 नवंबर, क्राइस्टचर्च