इंडियन प्रीमियर लीग में भाग लेने वाली सभी टीमें चाहती है कि वो ही इस बार आईपीएल का ख़िताब जीते और वो इसके लिए बहुत मेहनत भी करती है। कोई ट्रॉफी जीतने में सफल हो जाता है और कोई खाली हाथ रह जाता है।
कुछ टीमें प्लेऑफ तक पहुँचती है और प्लेऑफ जीतने के बाद फाइनल में पहुंच जाती है लेकिन कई बार कुछ टीमों को फाइनल में हार का सामना करना पड़ता है।
तो चलिए आज हम आपको उन फ्रेंचाइजी के बारे में बताएंगे। जो कई बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है।
चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीम है। चेन्नई आईपीएल-2020 को छोड़कर बाकी सभी सीज़न के प्लेऑफ तक पहुंची है। चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल इतिहास में अब तक 9 बार फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है।
चेन्नई पहली बार साल 2008 में फाइनल में पहुंची फ़िर 2010 तथा 2011 में फाइनल में भी पहुंची और ट्रॉफी भी अपने नाम की। उसके बाद चेन्नई साल 2012, 2013 और 2015 में भी फाइनल में पहुंची थी लेकिन वहां उन्हें एक बार कोलकाता और दो बार मुंबई ने हराया।
फ़िर दो साल के बैन के बाद साल 2018 के आईपीएल के फाइनल में पहुंची और ट्रॉफी भी जीती। 2019 में चेन्नई सुपरकिंग्स एक बार फ़िर फाइनल में पहुंची लेकिन मुंबई के हाथों मात्र 1 रन से हार गयी। 2021 में भी टीम फाइनल में पहुंची और चौथी बार ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस सबसे ज़्यादा बार फाइनल में तो नहीं पहुंची लेकिन सबसे ज़्यादा 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है। मुंबई ने साल 2010 में पहली बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन फाइनल में उसे चेन्नई ने हरा दिया था।
आईपीएल-2013 में मुंबई फ़िर फाइनल में पहुंची और रोहित शर्मा की कप्तानी में चेन्नई को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। साल 2015 में मुंबई ने एक बार और फाइनल में जगह बनाई और एक बार और चेन्नई सुपरकिंग्स को हराते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
इसके बाद साल 2017 में, मुंबई इंडियंस ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट को फाइनल में हराया और आईपीएल का ख़िताब अपने नाम कर लिया। 2019 में मुंबई फाइनल में पहुंची और चेन्नई सुपरकिंग्स को हराते हुए ट्रॉफी जीती।
आईपीएल-2020 में मुंबई ने एक बार फ़िर फाइनल में जगह बनाई और इस बार दिल्ली कैपिटल्स को हराते हुए पांचवीं बार ख़िताब अपने नाम कर लिया।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल इतिहास में तीन बार फाइनल में पहुंची है और हर बार हारी है। बैंगलोर पहली बार आईपीएल-2009 के फाइनल में पहुंची थी लेकिन उन्हें डेक्कन चार्जर्स ( अब सनराइज़र्स हैदराबाद ) ने हरा दिया।
साल 2011 में आरसीबी फ़िर फाइनल में पहुंची लेकिन उसे चेन्नई सुपरकिंग्स ने हरा दिया। आईपीएल-2016 में विराट कोहली की कप्तानी में टीम फाइनल में पहुंची और यहाँ उन्हें हैदराबाद ने हरा दिया। आईपीएल-2021 में भी आरसीबी प्लेऑफ तक पहुंची थी जहां उन्हें कोलकाता ने मात दे दी थी।
सनराइज़र्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद दो बार फाइनल में पहुंच चुकी हैं। हैदराबाद साल 2016 में पहली बार फाइनल में पहुंची और ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली।
हैदराबाद एक बार फ़िर 2018 में फाइनल में पहुंची जहां उसे चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद टीम के प्रदर्शन में गिरावट आती रही और आईपीएल 2021 में अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर रही।
कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम इंडियन प्रीमियर लीग में साल 2012 और 2014 में फाइनल में पहुंची थी और दोनों ही बार ट्रॉफी पर अपना कब्जा कर लिया था।
केकेआर ने साल 2012 में, चेन्नई सुपरकिंग्स को और 2014 के फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर ट्रॉफी जीती थी। साल 2021 में भी कोलकाता नाइट राइडर्स फाइनल में पहुंची थी लेकिन वहां उसे चेन्नई सुपर किंग्स ने 27 रनों से मात दे दी।