32 वर्षीय तेज गेंदबाज वुड मंगलवार को एडिलेड ओवल में एक हल्के जॉगिंग के दौरान खिंचाव आ गया है। इसी वजह से उन्होंने प्रैक्टिस में हिस्सा नहीं लिया है।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को जकड़न की समस्या हो गयी थी। यह इंग्लैंड के लिए थोड़ी चिंता की बात है क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में उन्हें भारत के खिलाफ भिड़ना है।
वुड ने अभी तक इस वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। उन्होंने मेगा इवेंट में खेले 4 मैचों में 7.71 के इकॉनमी रेट की मदद से 9 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।
अगर वो भारत के खिलाफ 10 नवंबर तक फिट नहीं हो पाते हैं तो यह टीम के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा।
टायमल मिल्स ले सकते हैं वुड की जगह
यदि वुड भारत के खिलाफ नहीं खेलते हैं, तो टायमल मिल्स उनको रिप्लेस कर सकते हैं। ससेक्स के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिल्स भी तेज गति से गेंदबाजी करने में सक्षम हैं।
वुड के अलावा बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मलान भी चोटिल है वो भी भारत के खिलाफ होने वाले मैच को मिस कर सकते हैं। मलान को पिछले शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच में फील्डिंग करते हुए कमर में चोट लग गयी थी।
अगर मलान सेमीफइनल में भारत के खिलाफ नहीं खेलते है तो दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट को मौका मिल सकता हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेली गयी टी20 इंटरनेशनल सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था।
साल्ट के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 11 मैच खेले है और 164.34 के शानदार स्ट्राइक रेट की मदद से 235 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक देखने को मिले है।
मलान के टी20 इंटरनेशनल टीम की बात करें तो उन्होंने 55 मैच में इंग्लैंड को रिप्रेजेंट करते हुए 135.71 के स्ट्राइक रेट से 1748 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 14 अर्धशतक जड़े है।
वहीं इंग्लैंड टीम की बात की जाए तो उन्होंने श्रीलंका को हराते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है। जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम 10 नवंबर को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में भारत से भिड़ेंगी।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए इंग्लैंड की टीम
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, हैरी ब्रूक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिलिप साल्ट, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, एलेक्स हेल्स, टायमल मिल्स।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।