टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 39वां मैच श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। इस मैच में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। वहीं डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया मेगा इवेंट से बाहर हो गया।
इस मैच में इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। वहीं श्रीलंका की टीम ने प्रमोद मदुशन की जगह चमिका करुणारत्ने को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया।
इस मैच में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 141 रन का स्कोर खड़ा किया।
श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज पथुम निशंका ने बनाये। उन्होंने 45 गेंद में 67 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के लगाए।
उनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाया। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट तेज गेंदबाज मार्क वुड ने लिए। उन्होंने 3 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए।
उनके अलावा बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, सैम करन और स्पिनर आदिल राशिद ने एक-एक बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता हासिल की।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने के लिए एलेक्स हेल्स और कप्तान जोस बटलर आये। दोनों ने टीम को शानदार शुरुआत दी।
दोनों ने तेजी से बिना विकेट खोये पावरप्ले के 6 ओवरों में 70 रन जोड़े। इस साझेदारी में हेल्स ज्यादा आक्रामक रहे। ये इस वर्ल्ड कप में पावरप्ले में बनाया गया सबसे ज्यादा स्कोर है।
दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 75(45) रन जोडे। इस साझेदारी को वानिंदु हसरंगा ने बटलर को आउट करते हुए तोड़ा। बटलर ने 23 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाये।
उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए बेन स्टोक्स आये। हालांकि थोड़ी देर बाद हेल्स भी आउट हो गए। हेल्स ने 30 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 47 रन की पारी खेली।
उनके आउट होने के बाद हैरी ब्रूक आये। हालांकि वो ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और 4(5) रन के निजी स्कोर पर धनंजय डी सिल्वा की गेंद पर आउट हो गए।
ब्रूक के आउट हो जानें के बाद क्रीज पर लियाम लिविंगस्टोन बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे। वो भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और 4(6) रन के निजी स्कोर पर लाहिरू कुमारा की गेंद पर कैच आउट हो गए।
लिविंगस्टोन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये मोईन अली 1(5) रन बनाकर डी सिल्वा की गेंद पर आउट हो गए। मोईन के पवेलियन लौट जानें के बाद सैम करन बल्लेबाजी करने के लिए आये।
हालांकि वो भी अन्य बल्लेबाजों की तरह जल्दी आउट हो गए। वो 11 गेंद में 6 रन बनाकर कुमारा की गेंद पर आउट हो गए। उनके आउट हो जानें के बाद क्रिस वोक्स क्रीज पार आये।
अंत में इंग्लैंड की टीम ने यह मैच 19.4 ओवरों में अपने नाम कर लिया। स्टोक्स 36 गेंद में 2 चौको की मदद से 44 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं वोक्स 3 गेंद में एक चौके की मदद से 5* रन बनाये
श्रीलंका की तरफ से वानिंदु हसरंगा, लाहिरू कुमारा और धनंजय डी सिल्वा ने 2-2 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे।