टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 35वां मैच भारत और बांग्लादेश के बीच एडिलेड में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 184 रन का स्कोर खड़ा किया।
इस मैच में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने बनाये। उन्होंने 44 गेंद में 64* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और एक छक्का लगाया।
इसी के साथ कोहली टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है। उन्होंने 23 पारियों में 132.46 के स्ट्राइक रेट से 1065 रन बनाये है। उन्होंने जयवर्धने को (1016) पछाड़ दिया है।
विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए केएल राहुल के साथ 67 रन की साझेदारी निभाई। इस वजह से भारत 180 के पार का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा।
विराट कोहली के इस शानदार प्रदर्शन के बाद ट्विटर पर फैंस जमकर उनकी तारीफ कर रहे है। ट्विटर पर आयी कुछ प्रतिक्रियाएं यहाँ दी गयी है:
Virat Kohli has 13 fifties from just 23 innings in the T20 World Cup.
The GOAT in T20I.
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 2, 2022
एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में सिर्फ 23 पारियों में 13 अर्धशतक लगाए हैं। टी20 इंटरनेशनल में GOAT।”
A stand or statue is a must in Australia for Virat Kohli in future.
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 2, 2022
उसी यूजर ने एकम और ट्वीट करते हुए लिखा, “भविष्य में विराट कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया में स्टैंड या स्टैच्यू होना जरूरी है।”
Virat Kohli is now the leading run scorer in the history of T20 World Cup.
The man of big stages 👑 pic.twitter.com/ypKYl3MNWw
— SUPRVIRAT (@ishantraj51) November 2, 2022
एक अन्य यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “विराट कोहली अब टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। बड़े स्टेजेस का खिलाड़ी।”
Player of the tournament loading for Virat Kohli 🇮🇳👀🧿#ViratKohli𓃵 @imVkohli
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) November 2, 2022
सुशांत नाम के एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट विराट कोहली के लिए लोड हो रहा है।”
As a Virat Kohli fan I can proudly say that he never got carried by his teammates like the other Indian captains. pic.twitter.com/uPbDEkIfst
— Biiishh (@BobbyLalll) November 2, 2022
एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “एक विराट कोहली प्रशंसक के रूप में मैं गर्व से कह सकता हूं कि वह कभी भी अन्य भारतीय कप्तानों की तरह अपने साथियों से प्रभावित नहीं हुए।”
King kohli is back 👑🔥. #KingKohli #ViratKohli𓃵 #Virat #Cricket #indvsban pic.twitter.com/EFMgSjytCv
— RVCJ Sports (@RVCJ_Sports) November 2, 2022
एक अन्य यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “किंग कोहली की वापसी।”
👏Top Class Innings From Virat Kohli. When He Came To Bat India Was 11/1 And Then He Scored Brilliant 64* Runs From 44 Balls Including 8 Fours & 1 Six Well Played, King Kohli 👑🔥
.#ViratKohli𓃵 #KingKohli #ViratKohli #T20WorldCup #INDvBAN #kohli #INDvsBAN #CricketTwitter #virat pic.twitter.com/I7RYjRAYbr— Crickwik (@crickwik) November 2, 2022
क्रीकविक नाम के एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “विराट कोहली की ओर से टॉप क्लास की पारी। जब वह बल्लेबाजी करने आए तो भारत 11/1 था और फिर उन्होंने 44 गेंदों में शानदार 64 * रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल है, किंग कोहली।”
Icc T20 no.1 ranking loading kya 🔥🔥✌️..#Virat l #ViratKohli pic.twitter.com/v3QmgZdi79
— Hitesh 🇮🇳. (@Hitesh_74) October 27, 2022
हितेश नाम के एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “आईसीसी टी20 नंबर 1 रैंकिंग लोडिंग क्या।”
𝗞 𝗜 𝗡 𝗚 .@imVkohli ♛ 🫰🏻✨#KingKohli #Virat #ViratKohli𓃵 #INDvsBAN pic.twitter.com/bsjH5PqqtS
— 𝙲𝚑𝚊𝚝𝚞𝚛𝚟𝚎𝚍𝚒 (@nchaturvedi07) November 2, 2022
Virat Kohli becomes the leading run-scorer in ICC Men's #T20WorldCup history. 🥇👑🔥#ViratKohli𓃵 #Virat #indvban pic.twitter.com/gDJ1KXmaUl
— ARGHYA (@Ad_saying) November 2, 2022
भारत की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (सी), अफिफ हुसैन, यासिर अली, मोसादेक हुसैन, नूरुल हसन (विकेटकीपर), मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम।