टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 35वां मैच एडिलेड ओवल, एडिलेड में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम का सामना शाकिब अल हसन की कप्तानी वाली बांग्लादेश की टीम से होगा।
द मेन इन ब्लू को पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के हाथों पांच विकेट का हारना सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट में खुद को बचाए रखने के लिए उन्हें किसी भी कीमत पर जीत की जरूरत हैं।
जिम्बाब्वे पर शानदार जीत हासिल करने वाले बांग्लादेश को कमतर नहीं आंकना चाहिए। वो भारत को चकमा दे सकते हैं। वो इससे पहले भारत को चकमा दे सकते हैं।
हेड टू हेड: IND vs BAN
दोनों टीमें अभी तक टी20 इंटरनेशनल में 11 बार एक-दूसरे से भिड़े है। इस दौरान भारत का दबदबा रहा है। उन्होंने 10 मैचों में जीत का स्वाद चखा है। वहीं बांग्लादेश एक मैच ही जीत पाया है।
उनकी एकमात्र हार 2019 में तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में थी। भारत ने फिर वापसी करते हुए दूसरा और तीसरा मैच क्रमश: 8 विकेट और 30 रन से जीत लिया।
टीम न्यूज: IND vs BAN
भारत (IND)
भारतीय टीम के लिए चिंता की बात केएल राहुल की फॉर्म है। वो अभी तक टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा कंसिस्टेंसी से रन नहीं बना पा रहे है।
भारत को अगर जीत हासिल करनी है तो दोनों खिलाड़ियों को मजबूत शुरुआत देंगी होगी। विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव अच्छी फॉर्म में चल रहे है। वो इस फॉर्म के साथ बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेंगे।
वहीं इसके बाद दीपक हुड्डा और हार्दिक पांड्या मिडिल आर्डर को मजबूती प्रदान करेंगे। हालांकि वो पिछले मैच में जल्दी आउट हो गए थे। दोनों बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।
वहीं विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे। उनकी जगह ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता हैं।
वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि पिछले मैच में रविचंद्रन अश्विन ने महंगे साबित हुए थे। वो चाहेंगे कि बांग्लादेश के खिलाफ लय में लौटे।
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक/ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
बांग्लादेश (BAN)
बांग्लादेश की बात की जाए तो उनके सलामी बल्लेबाज नजमुल हुसैन शान्तो ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। वो चाहेंगे कि भारत के खिलाफ भी इसी तरह का प्रदर्शन करें।
वहीं अन्य सलामी बल्लेबाज सौम्या सरकार मेगा इवेंट में अभी तक बड़ी पारी नहीं खेल पाए है। वो चाहेंगे कि शान्तो के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दे सके।
टीम को जीत हासिल करनी है तो लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान) अफिफ हुसैन जैसे बल्लेबाजों को भी अच्छी पारी खेलनी होंगी तभी भारत को हराने में सफल हो पाएंगे।
वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान अच्छी लय में दिखाई दे रहे है। ये गेंदबाज भारत के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं। वहीं उनका साथ मोसादेक हुसैन और शाकिब देंगे।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: नजमुल हुसैन शान्तो, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, यासिर अली, मोसादेक हुसैन, नुरुल हसन (विकेटकीपर), मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तस्कीन अहमद।
IND vs BAN मैच डिटेल्स
स्थान: द एडिलेड ओवल, एडिलेड
दिनांक और समय: 2 नवंबर दोपहर 1:30 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: डिज्नी प्लस हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट: IND vs BAN
इस मैदान में पहली पारी का औसतन स्कोर 155 का है। पीछा करने वाली टीमों ने यहां खेले गए आठ में से चार मैच जीते हैं।
अभी तक मेगा इवेंट में देखा गया है कि टॉस जीतने वाली ज्यादतर टीमों ने पहले बल्लेबाजी की है। इस मैच में भी ऐसा कुछ देखने को मिल सकते हैं।