टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 को लेकर कहा है कि में टीम में महेंद्र सिंह धोनी के न होने की वज़ह से उनके कंधों पर बड़ी ज़िम्मेदारी होगी क्योंकि उन्हें फिनिशर की भूमिका निभानी पड़ेगी।
साथ ही साथ हार्दिक ने धोनी को अपना लाइफ कोच और भाई बता दिया। टीम इंडिया 2016 के बाद पहली बार धोनी के बिना टी20 वर्ल्ड कप में खेलने जा रही है लेकिन धोनी बतौर मेंटर टीम के साथ जुड़े हुए है।
हार्दिक पांड्या ने एक इंटरव्यू में कहा कि, ‘टी20 वर्ल्ड कप 2021 मेरे करियर की सबसे बड़ी चुनौती होने वाली है क्योंकि इस बार टीम में महेंद्र सिंह धोनी के न होने की वज़ह से इस बार फिनिशर की भूमिका निभाने की ज़िम्मेदारी मेरे कंधों पर है।
मैं इसी तरह से सोचता हुआ आ रहा हूं। ये टूर्नामेंट बेहद रोमांचक होने वाला है। धोनी इस बार टीम के साथ बतौर मेंटर जुड़े हुए है और वो मुझे शुरू से ही समझते हैं कि मैं किस तरह से काम करन पसंद करता हूं और मुझे क्या पसंद नहीं आता है।’
हार्दिक पांड्या ने साल 2019 न्यूजीलैंड दौरे के बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘मेरे लिए होटल में कोई कमरा बचा नहीं था फ़िर धोनी भाई का मुझे कॉल आया और उन्होंने मुझे अपने कमरे में बुलाया।
फ़िर जब मैं उनके कमरे में गया तो उन्होंने मुझसे कहा कि वो बिस्तर पर सोना पसंद नहीं करते है और ऐसे में मैं बिस्तर पर सो जाऊं और वो नीचे सो जायेंगे। वो पहले व्यक्ति हैं जो हमेशा से मेरे साथ रहे थे।
वो मुझे गहराई से जानते हैं और मैं उनके काफ़ी क्लोज हूं साथ ही वही मुझे शांत रखना जानते हैं। मेरे क्रिकेट करियर में उन्होंने हमेशा मेरी मदद की है और मैं उन्हें कभी महान क्रिकेटर के तौर पर नहीं बल्कि हमेशा एक भाई के नजरिए से देखता हूँ।
हार्दिक पांड्या ने अभी तक टीम इंडिया 49 टी 20 मैच खेले है और 145.35 के स्ट्राइक रेट के साथ 484 रन बनाये है। वहीं गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 8.18 के इकॉनमी से 42 बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।
टी 20 वर्ल्ड से पहले हुए इंग्लैंड के ख़िलाफ़ हुए वार्म-अप मैच में उन्होंने 10 गेंदों में 2 चौकों से नाबाद 12 रन बनाये। भारत ने ये वार्म अप मैच 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस मैच में ईशान किशन ने सबसे ज़्यादा 46 गेंदों में 7 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 70 रन बनाये।