वर्ल्ड कप के बड़े स्टेज पर खेलना और मेगा इवेंट में अच्छा प्रदर्शन करना हर टॉप नेशन का लक्ष्य होता हैं। हालांकि, सभी टीमें हर मेगा इवेंट में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं हो पाती हैं।
वर्ल्ड कप हर दो या चार साल में एक बार होता है और टीमों में लगातार बदलाव हो रहे हैं। बदलावों के कारण और अलग-अलग स्थानों पर जहां मैच होते हैं, अलग-अलग वर्ल्ड कप में हमेशा अलग-अलग रिजल्ट होते हैं।
पिछले 15-20 सालों में, ऐसे छह मौके आये हैं जब बड़ी टीमें पहले राउंड से आगे बढ़ने में कामयाब नहीं हो पायी। तो आज हम आपको उन्हीं छह मौकों के बारे में बताने जा रहे है।
1. भारत, वर्ल्ड कप 2007
इस लिस्ट में भारत पहले स्थान पर अपनी जगह बनाने में सफल रहा है। भारत 2003 के वनडे वर्ल्ड कप में उपविजेता था लेकिन 2007 में वो ग्रुप स्टेज से बाहर हो गए थे।
राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ अपने ग्रुप मैच हार गयी थी और सुपर 8 में जगह बनाने में नाकाम हो गयी थी।
2. वेस्टइंडीज, टी20 वर्ल्ड कप 2022
इस लिस्ट में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने भी अपनी जगह बनाई है। दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में पहला राउंड खेलना था। वे स्कॉटलैंड और आयरलैंड से हार गए और सुपर 12 के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके।
निकोलस पूरन की कप्तानी वाली टीम को सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करने के लिए आयरलैंड को हराना हर हालात में जरुरी था। हालांकि आयरलैंड ने उन्हें 9 विकेट की करारी हार देते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया।
3. पाकिस्तान, वर्ल्ड कप 2007
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने भी अपना कब्जा जमाया है। भारत की तरह, पाकिस्तान भी 2007 के वनडे वर्ल्ड कप से जल्दी बाहर हो गए थे।
इंजमाम-उल-हक की कप्तानी वाली टीम से अच्छे प्रदर्शन करने की उम्मीद थी लेकिन उन्हें अपने ग्रुप मैच में आयरलैंड और वेस्ट इंडीज के खिलाफ हार मिली और 8 में जगह नहीं बना पाए।
4. इंग्लैंड, वर्ल्ड कप 2015
इयोन मॉर्गन की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया में हुए 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन किया था। उन्हें इस मेगा इवेंट में सिर्फ दो मैच में जीत का स्वाद चखने को मिला था।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम को केवल अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत नसीब हुई। वहीं उन्हें चार हार का सामना करना पड़ा और वो क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहे।
5. वेस्टइंडीज, टी20 वर्ल्ड कप, 2007
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने इस लिस्ट में एक बार और अपनी जगह बनाई है। वेस्टइंडीज 2007 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के पहले एडिशन में सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब नहीं हो पाया।
ब्रायन लारा की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ अपने ग्रुप मैच में हार झेलनी पड़ी और वो मेगा इवेंट से बहुत जल्दी बाहर हो गए।
6. ऑस्ट्रेलिया, टी20 वर्ल्ड कप 2009
इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया का नाम भी शामिल है। बहुत कम फैंस इस बात कि ऑस्ट्रेलिया को भी एक बार टी20 वर्ल्ड कप में पहले राउंड से बाहर होना पड़ा था।
ऐसा 2009 के टी20 वर्ल्ड कप में हुआ था। दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग की कप्तानी में टीम श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने ग्रुप मैच हार गयी और घर वापस लौट गयी।