भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है और 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद हम एक नए ग्रुप को टीम की कमान संभालते हुए देख सकते हैं।
ऐसे में इस समय कुछ खिलाड़ियों के लिए फॉर्म में रहना महत्वपूर्ण है। यदि वे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो उन्हें भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता हैं।
इसी चीज को ध्यान में रखते हुए आज हम तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो अगर टी20 वर्ल्ड कप 2022 में फ्लॉप हो जाते हैं तो उन्हें लंबे समय तक टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता हैं।
1. हर्षल पटेल
इस लिस्ट में टॉप पर हर्षल पटेल ने अपने कब्जा जमाया है। हर्षल ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत अच्छी तरह से की थी, लेकिन पिछले कुछ समय से वो अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है।
वह डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पा रहे है और बहुत सारे रन लुटा रहे है। इसलिए, यदि हर्षल अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में नहीं है, तो वह भारतीय टीम से अपना स्थान खो सकते हैं।
ऐसे में टीम मैनेजमेंट किसी युवा तेज गेंदबाज को उनकी जगह मौका दे सकता हैं। हर्षल को टीम में अपनी जगह बनाये रखनी है तो उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने की जरुरत हैं।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाये तो उन्होंने 23 मैच खेले है और 9.2 के इकॉनमी रेट की मदद से 26 विकेट अपने नाम किये है।
2. युजवेंद्र चहल
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि चहल भारत के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर हैं।
हालांकि चहल हाल ही के समय में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए है। वहीं रवि बिश्नोई भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में चहल वर्ल्ड कप 2022 में अच्छा प्रदर्शन प्रदर्शन नहीं करता है तो बिश्नोई प्लेइंग इलेवन में चहल की जगह ले सकते हैं।
चहल के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 69 मैच खेले है और 8.12 के इकॉनमी रेट की मदद से 85 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
3. भुवनेश्वर कुमार
दीपक चाहर के अच्छे फॉर्म में होने के कारण, भुवी को पावरप्ले के बाहर भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा ताकि वह इलेवन में जगह बना सके।
दीपक गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर सकते और इसलिए, भुवी पर ऑस्ट्रेलिया में अच्छी गेंदबाजी करने का दबाव होगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता हैं।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 79 मैच खेले है और 7.75 के इकॉनमी रेट की मदद से 62 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।