टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में अपने प्रबल विरोधी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा।
पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में जब दोनों टीमें भिड़ी थी तब पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट की करारी हार दी थी। भारत इस हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगा। वहीं पाकिस्तानी टीम चाहेगी कि वो भारत को एक बार और हराये।
23 अक्टूबर को होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान के मैच को लेकर फैंस बड़ी ही बेसब्री से इन्तजार कर रहे है। इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते है क्योंकि इस मैच के टिकट मिनटों में ही बिक गए।
वहीं कई सेलिब्रिटी भी इस मैच का इंतजार कर रहे है। इस लिस्ट में हॉलीवुड अभिनेता ड्वेन जॉनसन उर्फ द रॉक का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने इस मैच को क्रिकेट की सबसे बड़ी राइवलरी बताया है।
'The Rock' Dwayne Johnson in the India Vs Pakistan promotion. pic.twitter.com/wXNMR8uhgP
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 18, 2022
साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि यह सिर्फ क्रिकेट मैच नहीं है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है और लोग इस पर जमकर कमेंट कर रहे है।
द रॉक की फिल्म ब्लैक एडम 20 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में वह सुपर हीरो की भूमिका में दिखाई देंगे। भारत में उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है।
इस वजह से उन्होंने भारत बनाम पाकिस्तान के मैच का सहारा लेते हुए अपनी फिल्म का प्रमोशन भी कर दिया है। वहीं फैंस भी इससे काफी खुश नजर आ रहे है।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी
स्टैंडबाय खिलाड़ी: शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद , फखर जमान
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद हारिस, शाहनवाज दहानी
भारत और पाकिस्तान दोनों टूर्नामेंट में ग्रुप 2 का हिस्सा हैं। ग्रुप में 6 टीमें हैं। भारत और पाकिस्तान के अलावा, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश समूह का हिस्सा हैं। शेष दो स्लॉट मौजूदा क्वालीफायर दौर से टीमों द्वारा भरे जाएंगे।
आपको बता दे कि भारत ने अपने पहले प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हरा दिया है। वहीं पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ पहले प्रैक्टिस मैच में 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी।
Intezar nhi ho raha ab……#BCCI #INDvsPAK #T20WorldCup
Support Your team by-
🔄 ♥️ pic.twitter.com/p6HMjSnk0f— Priyanshu Rajput🇮🇳 (@priyanshu9297) October 12, 2022