आईपीएल को भारत के साथ दुनियाभर में बेहद पसंद किया जाता है। आईपीएल के 15 सीजन अब तक खेले जा चुके हैं और अभी भी इसकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है।
काफी समय से भारत में महिलाओं के आईपीएल को शुरू करने के ऊपर बीसीसीआई विचार कर रही है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार मार्च 2023 तक वूमेन आईपीएल के पहले सीजन की शुरुआत हो सकती है।
पहले सत्र में खेलेंगी पांच टीमें
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जोन के आधार पर वूमेन आईपीएल के शुरुआती सीजन में कुल पांच टीमें हिस्सा लेंगी।
वहीं ऐसी संभावना भी है कि पहले सत्र में 20 लीग मुकाबले खेले जा सकते हैं।
वूमेन आईपीएल की शुरुआत महिला टी20 वर्ल्ड कप के बाद और पुरुष आईपीएल के बाद हो सकती है।
वूमेन आईपीएल में हर टीम की ओर से एक मैच में चार विदेशी खिलाड़ी एक बार में खेल पाएंगी। वहीं पांचवें विदेशी प्लेयर के रूप में टीम को एसोसिएट नेशन से चुने खिलाड़ी को खिलाना होगा।
पुरुष आईपीएल में सिर्फ चार विदेशी खिलाड़ी ही प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाये जाते हैं।
लीग मैचों में हर टीम बाकी टीमों के खिलाफ खेलेगी दो मैच
बीसीसीआई वूमेन आईपीएल की टीमों के चुनाव को लेकर दो विकल्पों पर विचार कर रहा है।
पहले विकल्प में टीमों को नार्थ (धर्मशाला/जम्मू), साउथ (कोच्चि/वाइजेक), सेंट्रल (इंदौर/नागपुर/रायपुर), ईस्ट (रांची/कटक), नार्थ ईस्ट (गुवाहाटी) और वेस्ट (पुणे/राजकोट) जोन के रूप में बांटा जा सकता है।
20 लीग मैचों में हर टीम बाकी चार विरोधी टीमों के विरुद्ध दो-दो मैच खेलेगी।
टॉप पर रहने वाली सीधे फाइनल मुकाबले में प्रवेश करेगी। जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर मैच खेलेंगी।
यह सभी मैच दो मैदानों पर आयोजित किये जायेंगे। हालाँकि इन मैचों के लिए कौन मैदान चुने जायेंगे इस बात का फैसला बीसीसीआई और आईपीएल अध्यक्ष लेने वाले हैं।